SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 63
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जिन सिद्धान्त उत्तर--वेदनीय कर्म के दो भेद हैं-(१) साता वेदनीय, (२) असाता वेदनीय । प्रश्न--मोहनीय कर्म किसे कहते हैं ? उत्तर-जो आत्माके श्रद्धा व चारित्र गुणका विकास न होने देवे उस कर्म का नाम मोहनीय कर्म है। प्रश्न-मोहनीय कर्म में कितने मेद हैं ? उत्तर-मोहनीय कर्म के दो भेद हैं-(१) दर्शन, मोहनीय, (२) चारित्रमोहनीय । प्रश्न-दर्शनमोहनीय कर्म किसे कहते हैं ? उत्तर-जो आत्मा को सम्यक्श्रद्धा होने में बाधा डाले उस कर्म को दर्शन मोहनीय कर्म कहते हैं। प्रश्न--दर्शनमोहनीय कर्म के कितने भेद हैं ? उत्तर-दर्शनमोहनीय कर्म के तीन भेद हैं(१) मिथ्यात्व, ( २ ) सम्यगत्वमिथ्यात्व, (३) सम्यक्त्व प्रकृति । , प्रश्न--मिथ्यान्व किसे कहते हैं ? 'उत्तर-जिस कर्म के उदय से जीव के अतत्व श्रद्धान हो, उस कर्म को मिथ्यात्व कहते हैं। प्रश्न- सम्यक् मिथ्यात्व किसे कहते हैं ? उत्तर--जिस कर्म के उदय से मिले हुए परिणाम हों, जिनको न तो सम्यक्तरूप कह सकते हैं न मिथ्यात्व
SR No.010381
Book TitleJina Siddhant
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMulshankar Desai
PublisherMulshankar Desai
Publication Year1956
Total Pages203
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy