SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 61
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जिन सिद्धान्त ] P AAAAAAMA AAAAAAAMA ५३ के प्रदेश के साथ एक क्षेत्र में बन्धन रूप रहती है उसी को द्रव्य कर्म कहते हैं । प्रश्न - - द्रव्यकर्म कितने प्रकार के हैं ? उत्तर - - द्रव्यकर्म आठ प्रकार के हैं - ( १ ) ज्ञानाचरण, ( २ ) दर्शनावरण, ( ३ ) वेदनीय, ( ४ ) मोहनीय, (५) आयु, (६) नाम, (७) गोत्र, (८) अंतराय । प्रश्न - ज्ञानावरण कर्म किसको कहते हैं ? उत्तर -- जो आत्मा के ज्ञान का विकास न होने देवे उसे ज्ञानावरण कर्म कहते हैं । प्रश्न --- ज्ञानावरण कर्म के कितने भेद हैं ? उतर -- ज्ञानावरण कर्म के पांच भेद हैं- (१) मतिज्ञानावरण, (२) श्रुतज्ञानावरण, (३) अवधिज्ञानावरण, (४) मन:पर्ययज्ञानावरण, (५) केवल - ज्ञानावरण | प्रश्न - - दर्शनावरण कर्म किसे कहते हैं ? उत्तर --- आत्मा के दर्शन चेतना का विकास न होने + देवे उसे दर्शनावरण कर्म कहते हैं । प्रश्न --- दर्शनावरण कर्म के कितने भेद हैं ? उत्तर - दर्शनावरण कर्म के नौ भेद हैं- (१) चक्षु दर्शनावरण, (२) श्रचक्षुदर्शनावरण, (३) अवधि
SR No.010381
Book TitleJina Siddhant
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMulshankar Desai
PublisherMulshankar Desai
Publication Year1956
Total Pages203
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy