SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 60
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ५२ जिन सिद्धान्त उत्तर - नौ- नवों में उपादेय तस तीन हैं । ( १ ) संवर तच्च, ( २ ) निर्जरा तच्च, (३) मोक्षतस्त्र | तीनों चेतन तच्च उपादेय हैं, कारण ये सुखरूप हैं सुख का कारण हैं । इति जिनसिद्धान्त शास्त्र मध्ये छ द्रव्य तथा नौ तत्त्व सामान्य अधिकार समाप्त || पुद्गल द्रव्य कर्म अधिकार || ॥ प्रश्न- जीव के कितने भेद हैं ? उत्तर -- जीव द्रव्य के दो भेद हैं । (१) संसारी जीव, (२) मुक्त जीव | प्रश्न -- संसारी जीव किसको कहते हैं ? उत्तर -- कर्म सहित जीव को संसारी जीव कहते हैं । प्रश्न - मुक्त जीव किसको कहते हैं ? । उत्तर - कर्म -रहित जीव को मुक्त जीव कहते हैं। प्रश्न - कर्म किसको कहते हैं ? प्रश्न-जीव के मोहादिक के परिणामों के निमित्त से जो कार्माण वर्गणा कर्म रूप यवस्था धारण कर जीव
SR No.010381
Book TitleJina Siddhant
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMulshankar Desai
PublisherMulshankar Desai
Publication Year1956
Total Pages203
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy