SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 29
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २१ NA जिन सिद्वान्त] पदार्थ में संशय तो नहीं होता किन्तु विस्मरण होजाता है । प्रश्न-धारणा किसको कहते हैं ? उत्तर-जिस ज्ञान से जाने हुये पदार्थ में कालान्तर मैं संशय तथा विस्मरण न हो उसे धारणा कहते हैं । प्रश्न-मतिज्ञान के विषयभूत पदार्थों के कितने भेद हैं ? उत्तर -दो भेद है- (१) व्यक्त (२) अव्यक्त । प्रश्न-अवग्रह आदि ज्ञान दोनों ही प्रकार के पदार्थों में होते हैं क्या? ___ उत्तर–व्यक्त पदार्थ के अवग्रह आदि चारों ही होते हैं परन्तु अव्यक्त पदार्थ का सिर्फ अवग्रह ही होता है। प्रश्न- अर्थावग्रह किसको कहते हैं ? उत्तर- व्यक्त पदार्थ के अवग्रह को अर्थावग्रह कहते हैं। प्रश्न-व्यञ्जनावग्रह किसको कहते हैं ? उत्तर-अव्यक्त पदार्थ के अवग्रह को व्यजनावग्रह कहते हैं। प्रश्न-व्यञ्जनावग्रह अर्थावग्रह की तरह सब इन्द्रियों और मन द्वारा होता है या और किसी प्रकार ? उत्तर-व्यञ्जनावग्रह चक्षु और मनके सिवाय बाकी की सब इन्द्रियों से होता है। प्रश्न-व्यक्त अव्यक्त पदार्थों के कितने भेद हैं ? द
SR No.010381
Book TitleJina Siddhant
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMulshankar Desai
PublisherMulshankar Desai
Publication Year1956
Total Pages203
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy