SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 27
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ AARAA PAPAPA AA जिन सिद्वान्त प्रश्न-दर्शन उपयोग किसको कहते हैं ? . उत्तर महासत्ताको अर्थात् पदार्थ के अखण्डरूप से प्रतिभास को दर्शन उपयोग कहते हैं। प्रश्न- महासत्ता किसको कहते हैं। उत्तर-समस्त पदार्थों के अस्तित्व गुण के ग्रहण करने वाली सत्ता को महासत्ता कहते हैं। प्रश्न- ज्ञानोपयोग किसको कहते हैं ? उत्तर अवान्तरसत्ताविशिष्ट अर्थात् गुणों सहित विशेष पदार्थ का प्रतिभास हो उसको ज्ञानोपयोग कहते हैं ? प्रश्न अवान्तरसत्ता किसको कहते हैं ? उतर-किसी विवक्षित पदार्थ के गुणों की सत्ता को अवान्तरसत्ता कहते हैं। प्रश्न-दर्शन उपयोग के कितने भेद हैं ? . उत्तर-चार भेद है-(१) चक्षुर्दर्शन, (२) अचचदर्शन, (३) अवधिदर्शन, ( ४ ) केवलदर्शन । ये चारों हो दर्शन गुण की पर्याय है। प्रश्न-ज्ञानोपयोग के कितने मेद हैं। उत्तर-पांच भेद हैं-(१) मतिज्ञान, (२) श्रुतिज्ञान (३) अवधिज्ञान, (2) मनःपर्यय ज्ञान,(५) केवलज्ञान । ये पांचों ही ज्ञानगुण की पर्याय हैं। प्रश्न मतिज्ञान किसको कहते हैं ?
SR No.010381
Book TitleJina Siddhant
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMulshankar Desai
PublisherMulshankar Desai
Publication Year1956
Total Pages203
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy