SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 26
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ [जिन सिद्धान्त उत्तर-देव, गुरु, शास्त्र आदि के प्रति राग को प्रशस्तराग कहते हैं। प्रश्न अनुकम्पा किसको कहते हैं । उत्तर-प्राणीमात्र को दुखी देखकर दुःख से छुडाने के भाव का नाम अर प्रश्न-चित्त प्रसन्नता किसको कहते हैं ? उत्तर-लोकोपकारी कार्य करने के भाव का नाम चित्तग्रसन्नता है। प्रश्न-पाप रूप कर्म चेतना किसको कहते हैं ? उत्तर-पांच इन्द्रियों के विषयों को इकट्ठा करने के भाव को पापरूप कर्म चेतना कहते हैं। प्रश्न-कर्मफल चेतना किसको कहते हैं ? उत्तर-पाँच इन्द्रियों के विषयों को भोगने को कर्मफल चेतना कहते है । यह पापरूप ही भाव हैं। प्रश्न-ज्ञान चेतना किसको कहते हैं। ___ उत्तर-न कम करने का भाव हो, न कर्म भोगने का भाव हो परन्तु वीतराग भाव लेकर लोक के पदार्थों का ज्ञाता दृष्टा रहे उसीका नाम ज्ञान चेतना है। प्रश्न-उपयोग किसको कहते हैं ? उत्तर-उपयोग दो प्रकारक हैं । (१) दर्शन उपयोग (२) नान उपयोग।
SR No.010381
Book TitleJina Siddhant
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMulshankar Desai
PublisherMulshankar Desai
Publication Year1956
Total Pages203
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy