SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 25
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जिन सिद्धान्त उत्तर--नास्तित्व, अमूर्तत्व आदि जीव के प्रतिजीवी गुण हैं। प्रश्न---जीवके लक्षण कितने हैं ? उत्तर-जीवके लक्षण दो हैं-(१)चेतना,(२)उपयोग। प्रश्न-चेतना किसको कहते हैं ? उत्तर--जिसमें पदार्थों का जानना हो उसको चेतना कहते हैं। प्रश्न--चेतना के कितने भेद हैं ? उत्तर-चेतना तीन प्रकार की है । (१) कर्म चेतना, (२) कर्मफल चेतना, (३) ज्ञान चेतना । प्रश्न-कर्म चेतना किसको कहते हैं ? उत्तर-मैं कुछ करूं ऐसा जो जीव में करने का भाव होता है, उसको कर्स चेतना कहते हैं । उससे आत्मा बन्धन में पड़ती है। प्रश्न-कर्म चेतना कितने प्रकार की है ? उत्तर-दो प्रकार की:-पुण्यभाव एवं पापभावरूप । प्रश्न-पुण्यभावरूप कर्म चेतना किसको कहते हैं ? उत्तर -पुण्य भाव रूप कर्म चेतना तीन प्रकार की है। (१) प्रशस्त राग, (२) अनुकम्पा, (३) चित्त प्रसनता। प्रश्न प्रशस्त राग किसको कहते हैं ?, ।
SR No.010381
Book TitleJina Siddhant
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMulshankar Desai
PublisherMulshankar Desai
Publication Year1956
Total Pages203
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy