SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 24
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ [जिन सिद्वान्त प्रश्न--अभाव कितने हैं ? उत्तर--अभाव चार हैं। (१) प्रागभाव,(२) प्रध्वंसाभाव, (३) अन्योन्यामाव, (४) अत्यन्ताभाव । प्रश्न--प्रागभाव किसको कहते हैं ? उत्तर-पूर्व पर्यायका वर्तमान पर्याय में अभाव का नाम प्रागभाव है। प्रश्न-प्रध्यसाभाव किसको कहते हैं ? उत्तर--भावी पर्याय का वर्तमान पर्याय में अभाव को प्रध्वंसाभाव कहते हैं। प्रश्न-अन्योन्याभाव किसको कहते हैं ? ___ उत्तर---एक गुण में दूसरे गुण के अभाव का नाम अन्योन्याभाव है। . प्रश्न-अत्यन्ताभाव किसको कहते हैं ? उत्तर-एक द्रव्यमें दूसरे द्रव्यके अभाव का नाम अत्यन्ताभाव है। प्रश्न-जीव के अनुजीवी गुण कौनसे हैं ? ___ उत्तर---ज्ञान, दर्शन, चारित्र श्रद्धा, सुख वीर्य अव्यायाध, अवगाहना, अगुरुलघुस्व । मृन्मत्व, योग, क्रिया आदि जीवके अनुजीवी गुण हैं। प्रश्न--जीव के प्रतिजीवी गुण कौनसे हैं ? sho
SR No.010381
Book TitleJina Siddhant
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMulshankar Desai
PublisherMulshankar Desai
Publication Year1956
Total Pages203
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy