SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 23
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जिन सिद्धान्त प्रश्न-कायवान द्रव्य कितने हैं ? उत्तर-कायवान द्रव्य ५ हैं। (१) जीव (२) पुद्गल, (३) धर्म, (४) अधर्म, (५) आकाश । इन पांच द्रव्यों को पञ्चास्तिकाय कहते हैं । काल द्रव्य बहुप्रदेशी नहीं है। प्रश्न-पुद्गल द्रव्य एक प्रदेशी है तब वह कायवान कैसे कहा जाता है ? __उत्तर-पुद्गल परमाणु एक प्रदेशी है तो भी उसमें मिलने की शक्ति है जिससे वह कायवान कहा जाता है। शक्ति होने से वह परमाणु स्कन्ध बनकर बहु प्रदेशी होजाता है। प्रश्न--अनुजीवी गुण किसको कहते हैं ? । उत्तर---भावस्वरूप गुणों को अनुजीवी गुण कहते हैं। जैसे जीवका दर्शन, ज्ञान, चारित्र आदि । पुद्गलका स्पर्श, वर्ण, रस, गन्ध आदि। प्रश्न--प्रतिजीवी गुण किसको कहते हैं ? उत्तर-वस्तु के अभावस्वरूप धर्म को प्रतिजीवी गुण कहते हैं । नास्तित्व, अमूर्त्तत्व, अचेतनत्व आदि । प्रश्न--अभाव किसको कहते हैं ? ___ उत्तर-एक पदार्थ के दूसरे पदार्थ में न होने का . नाम अभाव है। H
SR No.010381
Book TitleJina Siddhant
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMulshankar Desai
PublisherMulshankar Desai
Publication Year1956
Total Pages203
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy