SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 22
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जिन सिद्धान्त १४ wwwwww Nee 2444 or में अवगाहनत्व आदि और कालद्रव्य में परिवर्त्तना आदि । प्रश्न -- जीव द्रव्य कितने और कहां हैं ? उत्तर - जीव द्रव्य अनन्त हैं और वे लोक में ठसा - उस भरे हुये हैं । प्रश्न -- एक जीव कितना बड़ा होता है ? उत्तर -- एक नीव प्रदेशों की अपेक्षा से लोकाकाश के बराबर है परन्तु संकोच विस्तार शक्ति के कारण अपने शरीर के प्रमाण है । प्रश्न - - लोकाकाश के बराबर कौनसा जीव है ? उत्तर -- मोक्ष आने से पूर्व जो जीव केवली समुद्घात करता है वह जीव लोक के बराबर होता है । प्रश्न -- समुद्धात किसको कहते हैं ? उत्तर -- मूल शरीर को छोड़े बिना उस शरीर में से जीव के प्रदेशो के बाहर निकलने को समुद्घात कहते हैं। प्रश्न - - समुद्घात कितने प्रकारके हैं ? उत्तर — समुद्घात के ७ प्रकार हैं । (१) केवली, (२) मरण, (३) वेदना, (४) चैक्रियिक, (५) आहारक, (६) तैजस, ( ७ ) कपाय | प्रश्न –— कायवान द्रव्य किसको कहते हैं ? उत्तर - बहुप्रदेशी द्रव्य को कायवान द्रव्य कहते हैं ?
SR No.010381
Book TitleJina Siddhant
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMulshankar Desai
PublisherMulshankar Desai
Publication Year1956
Total Pages203
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy