SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 18
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १० [ जिन सिद्धान्त निमित्त है। उसके उपचार से दो भेद हैं- (१) लोकाकाश (२) लोकाकाश | AAAAAAA प्रश्न -- लोकाकाश किसको कहते हैं ? उत्तर--जितने आकाश के क्षेत्रमें जीव पुद्गल धर्म. धर्म एवं काल द्रव्य है उतने श्राकाशके क्षेत्रका नाम लोकाकाश है | यह लोकाकाश असंख्यात प्रदेशी है । प्रश्न -- प्रदेश किसको कहते हैं ? उत्तर --- आकाश के जितने हिस्से को एक पुद्गल परमाणु रोके उस हिस्से को ( क्षेत्रको ) प्रदेश कहते हैं | प्रश्न -- लोक की मोटाई, ऊँचाई और चौड़ाई कितनी है ? उत्तर -- लोक की मोटाई उत्तर तथा दक्षिण दिशा में ७ राजू है, चौड़ाई पूर्व तथा पश्चिम दिशामे मूल में (जड़मे) ७ राजू है और क्रमशः घटकर ७ राजकी ऊँचाई पर चौड़ाई एक राजू है, फिर क्रमशः ऊपर १० राजूकी ऊँचाई पर चौड़ाई ५ राज है, फिर क्रमशः घटकर १४ राजू की ऊँचाई पर चौड़ाई १ राजू है और ऊर्ध्व तथा वो दिशा मे ऊँचाई १४ गज् है । सब मिलकर ३४३ धन राज़ है । प्रश्न -- लोकाकाश किसको कहते है ? उत्तर -- लोक के बाहर के आकाश को अलोकाकाश
SR No.010381
Book TitleJina Siddhant
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMulshankar Desai
PublisherMulshankar Desai
Publication Year1956
Total Pages203
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy