SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 14
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ [जिन सिद्वान्त प्रश्न-वाटर वादर पुद्गल स्कन्ध किसको कहते हैं? उत्तर-जिस पुद्गल म्कन्ध के टुकडे होने के बाद उनका मिलना न हो सके ऐसे म्कन्ध को चादर बादर स्कन्ध कहते हैं । जैसे--पत्थर, लकड़ी, कोयला आदि । प्रश्न-चादर पुद्गल स्कन्ध किसको कहते हैं ? उत्तर-जो पुद्गल स्कन्ध अलग करने से अलग होजावे और मिलाने से मिल जावे ऐसा पुद्गल स्कन्ध बादर स्कन्ध कहलाता है. जैसे-जल, दूध, तैल आदि तरल पदार्थ । प्रश्न-चादर-सूक्ष्म पुद्गल स्कन्ध किसको कहते हैं? उत्तर---जो पुद्गल स्कन्ध देखने में आने पर पकड़ने में न आवे ऐसे पुद्गल स्कन्ध को बादर-मूक्ष्म पुद्गल स्कन्ध कहते हैं । जैसे-धूप, चांदनी, छाया धुवां आदि। प्रश्न-मून्म-वादर पुद्गल स्कन्ध किसको कहते हैं? उत्तर--जो पदगल स्कन्ध देखने में न आवे पकड़ने में भी न आवे पर जिसका अनुभव होवे ऐसे पुद्गल स्कन्ध को सूक्ष्म बादर स्कन्ध कहते हैं-जैसे शब्द सुगन्ध, दुर्गन्ध आदि। प्रश्न--मून्म पुद्गल स्कन्ध किसको कहते हैं । उत्तर-जो पुद्गल स्कन्ध अनन्त परमाणुओं के Site
SR No.010381
Book TitleJina Siddhant
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMulshankar Desai
PublisherMulshankar Desai
Publication Year1956
Total Pages203
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy