SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 55
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ मुक्त प्रयोग "इसीसे विधि की जरूरत नही रहती है ।" "मुझे कुछ हो गया तो ?" "विवाह के बाद होता है, तब सबको खुशी होती है । विवाह के बिना और पहले हो, तो खुशी की बात क्यो नही है ? सच कहो, कुछ है ܙܙܕ "" ५३ "नही, नही, अभी नही । लेकिन "लेकिन की फिक्र क्यो करती हो ? तुम ने तो मुझे डरा दिया । " "तुम डरते भी हो ?" "डरूंगा नही ? तुमसे नही डरूंगा ? भगवान के डर से इसीसे बच पाता हू कि तुम लोग भी हो । ( सिगरेट देते हुए) लो, पिओोगी ?" ܐܐ ܕ "ना, नही । अच्छा लाग्नो । " दोनो सिगरेट पीते है, और कुछ देर कोई नही बोलता | प्रकट है कि स्त्री को सिगरेट का अभ्यास बहुत कम है 1] एक करा लेती है कि फिर देर तक सिगरेट उगलियो के बीच मे ही टिकी रह जाती है, दुबारा जल्दी नही उठती । शेइलेन 'चेन स्मोकर' है । वह जाने कहा देख रहा है । आगता ने अपनी ओर आते हुए धुए को हाथ से हटाया और शेरोन की निगाह अपनी तरफ खीच कर कहा - " मैने एक बात पूछी थी, तुम ने बताई नही ।" शेलेन ने जरा उसे देखा और मुसकरा कर फिर निगाह उसी तरह छत की ओर उठा ली, वोला नही । युवती ने साग्रह कहा, "वतायोगे नही शेइलेन ने सिगरेट का अतिम भरपूर कश खीचा और उस के सिरे को ऐश-ट्रे मे कस कर रगड दिया। कहा, हम तुम क्या " सशरीर एक दूसरे के लिए काफी नहीं हैं ? अतरात्मा मे भी उतरने की जरूरत रह जाती है। "अगर तुम कही भी और प्रेम करते हो तो मैं कुछ नही कहूगी। ?"
SR No.010363
Book TitleJainendra Kahani 10
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPurvodaya Prakashan
PublisherPurvodaya Prakashan
Publication Year1966
Total Pages179
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy