SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 49
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ विच्छेद पर सविता चुप की चुप बैठी रह गई । मानो धर्म का निर्णय हो चुका था और अब ग्रागे कुछ शेष नही वचता था । ४७ उपाध्याय जी ने बहुतेरा वल अन्दर से खीचा | धर्म का, नीति का सहारा लिया । चाहा कि कुछ कहे, बोले, समझाए । लेकिन सामने मानो अत्यन्त मौलिक ग्रनुलघनीय कुछ था जिसका स्वीकार ही हो सकता था । वह क्या था कि जिसमे मैल न था, मान न था, पर सत्ता थी, सत्यता थी । तो भी जोर लगाकर, सोचते हुए-से उपाध्याय जी बोले, "केशव मे कुछ दोष है ?" सविना नीचे देखती चुप ही रही, बोली नही । " लज्जा न करना, बेटा । सव उपाय हो सकता है ।" सविता ने व ऊपर देखा । स्थिर वाणी मे कहा, "आप परिवार के हितैषी हैं, पूज्य है पर पत्नी के धर्म मे पति का विचार नही है, धर्म का ही विचार है । धर्म परिवार से ऊपर होता है । माफ करें, साथ रहना न होगा । मैं जा सकती अक्तूबर '६४ ?" हू +
SR No.010363
Book TitleJainendra Kahani 10
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPurvodaya Prakashan
PublisherPurvodaya Prakashan
Publication Year1966
Total Pages179
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy