SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 134
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जैनेन्द्र की कहानिया दसवा भाग दया ने कहा, "देखो, बहन जी । कैसा शान्त चेहरा है । कष्ट से नही मरी, सुख- साता से मरी है ।" "हा, देखो, पलक जैसे चाहिये वन्द हैं, माथे पर सलवट नही है । कष्ट की कोई लकीर नही है हे राम !" लीलाधर कमरे को देख । रहे थे । नीचे टीन का वडा वक्स था । एक तरफ कई कुडो सी जडी अलमारी थी। मालूम हुआ, गर्मियों मे खास कर मुर्दे ज्यादे हो जाते हैं तो वक्स मे भर दिये जाते है । अलमारी भी इसी काम के लिये हैं । २" १३६ " भर दिये जाते हैं श्रादमी ने कहा, "जी नही, इन्तजाम पूरा रहता है, वर्फ वगैरह का । मजाल कि वदवू आये ।" लीलाधर ने कमरे को चारों तरफ से देखा, खिडकी से बाहर सफेद हड्डियों के टुकड़े-टुकडे हुए ढाचे पडे थे । और देखा कि पत्नी और दया सुखिया के शान्त चेहरे को देस रही है । उन्होंने कहा, "चलो " और तीनो चले आये | और शव रह गया और बाहर सब वैसे ही हुआ जा रहा था जैसे हो रहा था । दिसम्बर, '६४
SR No.010363
Book TitleJainendra Kahani 10
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPurvodaya Prakashan
PublisherPurvodaya Prakashan
Publication Year1966
Total Pages179
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy