SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 63
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जैनेन्द्र की कहानियाँ [सातवाँ भाग ] रह गया, तब अपने सामने से उस गिलास को दूर हटाकर वर्मा ने कहा, "सदानन्द, मैं अभी तुम्हें ही याद कर रहा था । तुम बम्बई में ? यह भी किस्मत है !" ५८ मैंने कहा, "वर्मा मुझे मालूम न था कि तुम यहाँ रहते हो । बिलकुल और हो हो गये हो !" श्याम, यह मत समझना कि वर्मा उस वक्त भी अपनी बाहरी धज में वही चुस्त-दुरुस्त न था । पर मालूम होता था कि जैसे वह अब उसकी आदत का हिस्सा है, मन उसका वहाँ नहीं है। उसने कहा, "और हो गया हूँ ! हाँ, शायद | दुनिया बदला करती है, सदानन्द । खैर, तुम यहाँ कल इस वक्त मिलोगे तो ?" मैंने कहा, "वर्मा, मैं इसी होटल में हूँ । ग्राम्रो चलें, कमरे में चलें ।" “चलें !” वह अस्त-व्यस्त-सा होकर बोला, “खैर चलने की बात देखेंगे...। प्रच्छा सदानन्द, वह तुम्हारे मित्र श्याम कहाँ हैं.. लखनऊ में ? वह दुनिया के नाकाम श्रादमियों में से नहीं हैं न ? वह काम का आदमी है, क्यों सदानन्द ? सुना है, उसकी बड़ी अच्छी शादी हुई है । उसकी बीबी..." श्याम, तुम ही बताओ, मैं उस वक्त वर्मा को क्या समझता, क्या कहता ? वह कुछ सुनने के 'मूड' में उस वक्त न था, जैसे अपने ही भीतर कहीं गिरफ्तार हो । आज की शाम बीती जा रही है और अब तक वर्मा नहीं प्राया है । मैं जरूर उसके बारे में तुम्हें लिखूँगा । 1 और कोई नई बात मेरे साथ नहीं है । तुम यकीन रख सकते हो कि तुमको में अपने बारे में अँधेरे में न रखना चाहूँगा । तुम्हारा सदानन्द
SR No.010360
Book TitleJainendra Kahani 07
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPurvodaya Prakashan
PublisherPurvodaya Prakashan
Publication Year1954
Total Pages217
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy