SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 87
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २- द्रव्य गुण पर्याय ६४ ७० भी सूक्ष्म होने के कारण सूक्ष्म सूक्ष्म कहे गए हैं । ६८. बन्ध किसको कहते हैं ? अनेक चीजों में एकपने का ज्ञान कराने वाले सम्बन्ध विशेष को बन्ध कहते हैं । ६६ बन्ध कितने प्रकार का है ? तीन प्रकार का - जीव बन्ध, अजीव बन्ध व उभय बन्ध । जीव बन्ध किसे कहते हैं ? जीव में जो रागद्वेष होते हैं वे जीव बन्ध हैं । इसे भाव बन्ध भी कहते हैं । ७१. अजीव बन्ध किसे कहते हैं ? परमाणु का परमाणु के साथ तथा अन्य पुद्गल स्कन्ध के साथ संश्लेष रूप से बन्धना अजीव बन्ध है । इसे द्रव्य बन्ध भी कहते हैं । २/ २ - प्रध्याधिकार ७२. उभय बन्ध किसे कहते हैं ? जीव प्रदेशों का पुद्गल कर्म वर्गणाओं के साथ अथवा शरीर के साथ बन्ध होना उभयबन्ध है । प्रदेश बन्ध होने के कारण इसे भी द्रव्य बन्ध कहते हैं । ७३. संश्लेष रूप से बन्धने का क्या अर्थ ? दूध पानीवत् एकमेक हो जाना संश्लेष बन्ध है । ७४. बन्ध किस कारण से होता है ? स्निग्धता व रूक्षता के कारण से । पुद्गल में स्निग्धता व रूक्षता नाम वाले स्पर्श जनित गुण होते हैं और जीव में इनके स्थान पर क्रमशः राग व द्वेष होते हैं । राग स्निन्ध है और द्वेष रूक्ष | ७५. कौन से बन्ध से स्कन्ध बनता है ? अजीव बन्ध से । ७६. स्कन्ध बन जाने पर भी क्या परमाणु पृथक २ रहते हैं ? बन्ध की अपेक्षा वे सब घुल मिल एक हो जाते हैं, जैसे ताम्बा
SR No.010310
Book TitleJain Siddhanta Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKaushal
PublisherDeshbhushanji Maharaj Trust
Publication Year
Total Pages386
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy