SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 110
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जैन सिद्धान्त दीपिका + तक होता । अशुभयोग आश्रव छठे जीवस्थान तक तथा शुभयोग आश्रव तेरहवें जीवस्थान तक होता है । १५. अतत्त्व में होने वाले तत्त्वश्रद्धान को मिथ्यात्व कहते हैं । दर्शनमोह के उदय से अतत्त्व (अयथार्थ ) में तस्व ( यथार्थ ) की प्रतीति होती है, वही मिध्यात्व है । १६. मिथ्यात्व के दो भेद हैं- अभिग्रहिक और अनाभिग्रहिक । अभिनिवेशात्मक मिध्यात्व को अभिग्रहक और अज्ञानादिपूर्वक मिथ्यात्व की अनाभिग्रहिक कहते हैं । १७. अत्यागवृत्ति को अविरति कहते हैं । अप्रत्याख्यान और प्रत्याख्यान मोह के उदय से आत्मा का हिंसा आदि में अत्यागरूप अध्यवसाय होता है, उसे अविरति कहते हैं । १८. अनुत्साह को प्रमाद कहते हैं । अरति आदि मोह के उदय से अध्यात्म (स्वभाव) के प्रति जो अनुत्साह होता है, उसका नाम प्रमाद है । १६. राग-द्वेषात्मक उत्ताप को कषाय कहते है ।
SR No.010307
Book TitleJain Siddhant Dipika
Original Sutra AuthorN/A
AuthorTulsi Acharya, Nathmalmuni
PublisherAdarsh Sahitya Sangh
Publication Year1970
Total Pages232
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy