SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 221
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सीताभामण्डलोत्पत्ति दोहा इतने मे आया नजर, मुनिचन्द्र ऋषि राय कुमार जाय वंदना करी, चरणन शीस नवाय ॥ जो भी मन की बात थी, सभी दई बतलाय सुनकर के मुनि ने दई, कर्म गति दर्शाय ॥ छन्द चोले मुनि हे कुमर तू, कुछ धर्म चित्त लाया नहीं | खेदति है भय जरा, परभव का भी खाया नहीं || प्रत्यक्ष तुझ को कुव्यसन का फल तो यहां कुछ मिल गया । जो था सितारा पुण्य का, वह सब किनारा कर गया || और जो कर्तव्य तेरा, नरक का परिणाम है । 'चाल चिंते भूप की, यह दुष्ट तेरा ध्यान है || देऊ तुझे शिक्षा समझ, तन मन से रखना पास यह । दोनो भवो में लाभदायक, छोड़ती नहीं साथ यह || धर ध्यान श्री अरिहन्त का, अन्तः करण निग्रह करो । द्वादश नियम कर गृहस्थ के, गुण ग्रहण मे दृष्टि धरो || दोहा सागरी व्रत मुनि से, लिये कुमर ने धार ' किन्तु इच्छा राज की, रहती मन मंझार ॥ इसी विचार मे मरा अन्त, जनक भूप के जन्म लिया । आ • सरसा ब्राह्मण की पुत्री, बन फिर तप संयम में ध्यान दिया || पहुंची ब्रह्म लोक + जाकर वहां दीर्घ काल आराम किया । सुर आयु भोग विदेही, रानी के सीता अवतार लिया || + पांचवे देवलोक
SR No.010290
Book TitleJain Ramayana Purvarddha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShuklchand Maharaj
PublisherBhimsen Shah
Publication Year
Total Pages449
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy