SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 131
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ तृतीय भाग ) ( १२९ तो अपने ही ध्यान में मग्न रहते है । केवलज्ञान होने से पहले न देना उपदेश और नही बनाना चेला - चेली । यह महावीर स्वामी का निश्चय है । चन्दनबाला राह देख रही है कि कब भगवान् मुझे दीक्षा दे ! आखिर चन्दनबाला की भावना फली । भगवान् महावीर को केवलज्ञान हुआ । उन्होने उपदेश देना आरम्भ किया । बहुत - बहुत लोग आते । पशु भी आते । जो उपदेश के अनुसार आचरण करने लगे उनका सघ बन गया । सघ को तीर्थ भी कहते हैं । -- । तीर्थं चार हैं - साधु, साध्वी, श्रावक, श्राविका । सबसे पहले चन्दनबाला साध्वी हुई । वे ३६००० साध्वियों में अग्रगण्य बनी । 1 चन्दनबाला ने जैसे सयम लिया उसी तरह सुन्दर रूप से पाला । आगे जाकर उन्होने मोक्ष प्राप्त किया । जीवन भर कुँवारी रहकर ब्रह्मचर्य का पालन किया । अनेक दुखो मे से, अनेक कसौटियों पर कसी जाकर वह खरी सिद्ध हुई । t धन्य है सती चन्दनबाला 1 ऐसी वीरागनाएँ ही जैन समाज को उज्ज्वल कर सकती हैं । I
SR No.010283
Book TitleJain Pathavali Part 03
Original Sutra AuthorN/A
AuthorTrilokratna Sthanakwasi Jain Dharmik Pariksha Board Ahmednagar
PublisherTilokratna Sthanakwasi Jain Dharmik Pariksha Board Ahmednagar
Publication Year1964
Total Pages235
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy