SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 182
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जैन जगती Accord भविष्यत् खण्ड नेताजनो ! अब जाति-जीवन है तुम्हारे हाथ में; जीवन-मरण-भवितव्यता सब कुछ तुम्हारे हाथ में। यह जाति आशागीर है, तुम आप आशागार हो; तुम यन्त्र कुछ ऐसे करो बस अचिर जात्युद्धार हो !! ॥ ७० ॥ उपदेशक करके दया उपदेशको ! अब ऐक्यता पर जोर दो; बिखरे हुए हैं रत्न मालाके उन्हें फिर जोड़ दो। अपवाद-खंडन-चोट से चक-चूर अब करना नहीं; गिरते हुए पर बन का आघात फिर करना नहीं ।। ७१ ।। हमको जगाने के लिये तुम यत्न उर भरकर करो; तुम अब नहीं पर साम्प्रदायिक रोग को वर्धित करो! सहयोग दो गिरते हुए को फिर उठाने में हमें; उसको लगादो मार्ग में, पथ-भ्रष्ट जो दीखे तुम्हें ॥७२॥ श्रीमन्त श्रीमन्त ! बोलो, कब तलक तुम यों न चेतोगे अभी ? क्या अवदशा में और भी अवशिष्ट देखोगे अभी ? तुम कर्म से, तुम धर्म से हो पतित पूरे हो चुके आलस्य, विषयाभोग के आवास, अड्डे हो चुके !!!॥७३॥ है अज्ञता तुमको प्रिया सम, विषय-रस निज बन्धु हैं। है रोग तुमको पुत्र सम, कलदार करुणासिन्धु है ! तुम भोग में तो श्वान हो, तुम स्वार्थ में रण-शूर हो! परमार्थ में तुम हो बधिर, अपने लिये तुम सूर हो!!! ॥४॥ १६१
SR No.010242
Book TitleJain Jagti
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDaulatsinh Lodha
PublisherShanti Gruh Dhamaniya
Publication Year1999
Total Pages276
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy