SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 21
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जैन दर्शन में आचार मीमांसा [ ११ यह ग्रान्तरिक वृत्तियो का बड़ा ही सुन्दर और सूक्ष्म विश्लेषण है। श्रद्धा, ज्ञान और चरित्र के तारतम्य को समझने की यह पूर्ण दृष्टि है । धर्म श्रेयन् की साधना ही धर्म है । साधना ही चरम रूप तक पहुँच कर सिद्धि बन जाती है। श्रेयम् का अर्थ है - आत्मा का पूर्ण विकास या चैतन्य का निर्द्वन्द्व प्रकाश | चैतन्य सब उपाधियों से मुक्त हो चैतन्यस्वरूप हो जाए, उनका नाम श्रेयस् है । श्रेयम् की साधना भी चैतन्य की आराधनामय है, इसलिए वह भी श्रेयस् है । उनके दो, तीन, चार और उस इस प्रकार अनेक अपेक्षाओं से अनेक रूप बतलाए हैं । पर वह सब विस्तार है । संक्षेप में श्रात्मरमण ही धर्म है। वास्तविकता की दृष्टि ( वन्नुवरूप के निर्णय की दृष्टि ) से हमारी गति सक्षेप की ओर होती है । पर यह साधारण जनता के लिए बुद्धि-गम्य नहीं होता, तब फिर संक्षेप से विस्तार की ओर गति होती है । ज्ञानमय और चरित्रमय आत्मा ही धर्म है । इस प्रकार धर्म दो रूपों में बंट जाता है— ज्ञान और चरित्र । ज्ञान के दो पहलू होते हैं—रुचि और जानकारी । सत्य की रुचि हो तभी सत्य का ज्ञान और नृत्य का ज्ञान ही तभी उसका स्त्रीकरण हो सकता है । इस दृष्टि से धर्म के तीन रूप बन जाते है- ( १ ) रुचि, ( श्रद्धा या दर्शन ) ( २ ) ज्ञान ( ३ ) चरित्र | चरित्र के दो प्रकार हैं : ( १ ) संवर ( क्रियानिरोध या त्रक्रिया ) ( २ ) तपस्या या निर्जरा ( ग्रक्रिया द्वारा क्रिया का विशोधन ) इस दृष्टि से धर्म के चार प्रकार बन जाते हैं— ज्ञान, दर्शन, चारित्र और तप । चारित्र धर्म के दम प्रकार भी होते हैं ( १ ) क्षमा ( २ ) मुक्ति ( ३ ) श्रार्जव ( ४ ) मार्दव इनमें सर्वाधिक (५) लाघत्र ( ६ ) सत्य ( ७ ) संयम ( ८ ) लाग प्रयोजकता रत्न त्रयी - ज्ञान, दर्शन ( श्रद्धा या रुचि - (६) धर्म-दान (१०) ब्रह्मचर्य
SR No.010216
Book TitleJain Darshan me Achar Mimansa
Original Sutra AuthorN/A
AuthorChhaganlal Shastri
PublisherMannalal Surana Memorial Trust Kolkatta
Publication Year
Total Pages197
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy