SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 89
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्री पार्श्वनाथाय नम . भगवान पार्श्वनाथ पुरोहित विश्वभूति ! " जरा मौतकी लघु बहिन, यामें संशै नाहि । तौभी सुहित न चिंत, बड़ी भूल जगमांहिं॥" विश्वभूति-प्रिये, इस असार संसारमें भ्रमते अनादिकाल होगया' विषयतृष्णाको बुझानेके लिये अनेकानेक प्रयत्न किये! पांचों इन्द्रियोंके विषयसुखमें तल्लीन रहकर युगसे बिता दिये ! स्वर्गों के सुख भी भोगे, चक्रवर्तियोंकी अपूर्व सम्पत्तिका भी उपभोग किया! परन्तु इस विषयतृष्णाकी तृप्ति नहीं हुई ! सचे सुखका आस्वाद नहीं मिला। इस भव-वनमे भटकते हुए सौभाग्यसे यह मनुष्यजन्म और उत्तम कुल मिल गया; सो भी यूंही इन्ही विषयवासनाओको भोगते हुए-भोगोपभोगकी मरीचिकामे पड़े हुये विता दिया ! आज यह देख प्रिये ! यह सफेद बाल मानो मुझे सचेत करनेको ही नजर आगया है ! अनूदरि-वाह ! एक सफेद बालको देखकर प्रिय, क्यो इतने यभीत होते हो? माना कि ससार असार है-उसमें कुछ भी सार ही! लेकिन प्यारे! इसी संसारमे रहकर ही आप अपने उद्देश्यको
SR No.010172
Book TitleBhagavana Parshvanath
Original Sutra AuthorN/A
Author
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages497
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy