SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 62
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( ५८ ) महा-मुनिराज आदिनाथ जगल से शहर की पोर पधारे। पाहार की मुद्रा धारण किये हुये आदिनाथ नीची दृष्टि किये हुये धीरे-धीरे चल रहे थे। आदिनाथ महा-मुनिराज को यो देखकर नगर निवासी बहुत दुखी हुये । आपस मे ही कहने लगे "हाय | इनको किसी ने वस्त्र भी नहीं दिये।" "हाय-हाय । शिर के केश भी कितने रूखे और लम्बे हो गये हैं।" ___ "हाय-हाय । शरीर कितना सूखकर काटा हुआ जा रहा __"ओह | जिस भगवान ने हमे जीविकोपार्जन करना सिखाया आज वे इतने दुखी है।" हाय ! हाय । इन्हे किसी ने खाने को भी नहीं दिया।" "ठहरो, ठहरो प्रभो ! मैं अभी खाना लाता हूँ।,' "रुको प्रभो । मैं अभी वस्त्र लाता है।" "हा ! हा ! प्रभो, जरा वहा ही रुकिये " मैं अभी हीरेमोती लाता हूँ।" आहार विधि से अनविज्ञ और भोले-भाले मानव धवरा उठे। कोई वस्त्र ला रहा है तो कोई फल-फूल । कोई मेवा मिष्टान ला रहा है तो कोई होरे-मोती । किसे ज्ञान था कि यह दिगम्बर मुनि हैं और इन्हे आहार नवधा भक्ति से दिया जाता है। ___ ज्ञान भी कैसे हो ? सृष्टि की नादि में यह प्रथम और आश्चर्यकारी दृश्य था। सब देख-देखकर दुखी हो रहे थे। कुछ तो भरत जी को भी कोस रहे थे। "हाय | आप तो सम्राट बन गये और पिता जी वेचारे नगे ही फिर रहे है।" "हाय ! हाय ! इन्हे महज खाने को, पहनने को भी नहीं
SR No.010160
Book TitleBhagavana Adinath
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVasant Jain Shastri
PublisherAnil Pocket Books
Publication Year
Total Pages195
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy