SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 146
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( १२४ ) श्री महावीरस्वामी पूजा - अन्त में तीर्थंकर श्री महावीरस्वामी की पूजा की जानी चाहिए ।' शांतिपाठ - मैं देव श्री अर्हन्त पूजूं सिद्ध पूजूं चाव सों, आचार्य श्री उवज्ञाय पूजूं साधु पूजूं भाव सों। अर्हन्त-भाषित वेन पूजूं द्वादशांग रचे गनी, पूजूं दिगम्बर गुरुचरन शिव हेत सब आशाहनी ॥।' के पश्चात महार्थ मोक्ष स्थली स्थान से आरम्भ कर पूरी परिक्रमा तक समाप्त कर देना चाहिए । अघं बार-बार नहीं लेना चाहिए । " शांतिनाथ मुख शशि उनहारी । शील- गुणव्रत-संयमधारी । लखन एक सौ आठ विराजे । निरखत नयन कमल दल लाजे ॥ पंचमewafaa धारी। सोलम तीर्थकर सुखकारी । इन्द्र नरेद्र पूज्य जिन नायक । नमो शांतिहित शांति विधायक ॥। for face पहुचन को बरवा। दुदुभि आसनवाणी सरसा । छत्र चमर पामंडल भारी । ये तुव प्रातिहार्य मनहारी ॥ शांति जिनेश शांति सुखदाई । जगत्पूज्यपूजों शिर नाई । परम शांति ही हम सबको पढ़ें तिम्हें पुनि चार संघ को ॥ पूजें जिन्हें मुकुट हार किरीट लाके । इंद्रादि देव अरु पूज्य पदाज जाके ॥ सो शांतिनाथ वरवंश जगत्प्रदीप । मेरे लिए कहिं शांति सदा अनूप ॥ संपूजकों को प्रतिपालकों को यतीन को और यतिनायकों को । राजा प्रजा राष्ट्र सुदेश को ले कीजं सुखी है जिन शांति को दे ॥ हो सारी प्रजा को सुख बलयुत हो धर्मधारी नरेशा । होवे वर्षा समं पे तिलभर न रहे व्याधियों का अंदेशा || हो चोरी न जारी सुसमय बरते हो न दुष्काल भारी । १. मनरंगलाल, श्री महावीरस्वामीपूजा, संगृहीतग्रंथ-सत्यार्थयज्ञ, प्रकाशक व सम्पादक -- पं० शिखर चन्द्र जैन, जवाहरगंज, जबलपुर, म० प्र० अगस्त १६५० ई०, पृष्: १६६-१७४ । २. ज्ञानपीठ पूजांजलि, अयोध्या प्रसाद गोयलीय, मंत्री, भारतीय ज्ञानपीठ, दुर्गाकुण्ड रोड, बनारस, १६५७ ई० पृष्ठ १२६ ।
SR No.010103
Book TitleJain Hindi Puja Kavya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAditya Prachandiya
PublisherJain Shodh Academy Aligadh
Publication Year1987
Total Pages378
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy