SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 13
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ संचालक, अनुसन्धान संस्थान वाराणमय Fac वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी - २ दूरध्वनि - ४०१४ तार — “ तम्" २१-६-१६७३ प्रिय महोदय, आपका १२-६-७३ दिनांकित पत्र प्राप्त हुआ । उसके साथ आपके शोधनिबन्ध की सार पुस्तिका भी संलग्न थी। नई दिल्ली स्थित 'प्राच्य-विद्या शोध अकादमी' अपनी प्रकाशन योजना के अन्तर्गत केन्द्रीय शासन के शिक्षा मंत्रालय की आर्थिक सहायता से आपका 'जैनदर्शन आत्मद्रव्यविवेचनम्' नामक शोध-प्रबन्ध प्रकाशित कर स्तुत्य कार्य करने जा रही है ५ यह हर्ष का विषय है कि आपने इस विश्वविद्यालय में जैन दर्शन का विधिवत अध्ययन कर प्रथम श्रेणी मे आचार्य परीक्षा उत्तीर्ण की, उसके अनन्तर इस शोध-प्रबन्ध पर भी इस विश्वविद्यालय ने आपको उपाधि प्रदान की । विश्वविद्यालय को आप जैसे स्नातकों पर गौरव है । अकादमी द्वारा प्रवर्तित इस प्रकाशन योजना की सफलता के लिए मेरी हार्दिक कामना है । भवदीय : भा० प्र० त्रिपाठी 'वागीश शास्त्री',
SR No.010091
Book TitleJain Darshan Atma dravya vivechanam
Original Sutra AuthorN/A
AuthorM P Patairiya
PublisherPrachya Vidya Shodh Academy Delhi
Publication Year1973
Total Pages190
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy