SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 180
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ परिचय हृदय हिमालय हिलेगा परिचय सुन पूछो मत कैसी उर-वेदनाका भार हूँ ; विश्वकी समस्त सम्पदाएं जिससे हैं दूर क्रूर उस जगका तिरस्कृत में प्यार हूँ । स्वप्निल जगत् नव्य तन्द्रिल बना ही रहा केन्द्र करुणाका वह फेनिल असार हूँ ; विग्रह विरोव अवहेलना परावृत हूँ चाहत हृदयका विकट हाहाकार हूँ |१ नित्य मन मन्दिरके प्रांगणमें खेल रही पूरी जो न हो सकेगी ऐसी एक चाह है ; खण्ड-खण्ड हो चुके मनोरथके सेतु जहाँ चाह हीन घोर दुःख सागर अथाह हूँ । प्रतिरुद्ध हेतु हुए विफल प्रयत्न ऐसा अविरल रूप अश्रु-धाराका प्रवाह हूँ ; सुनना सनकता विचारना है कोसों दूर, ऐसे बान्त उरकी में कठिन कराह हूँ |२ tal १५४ -
SR No.010025
Book TitleAadhunik Jain Kavi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRama Jain
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year1947
Total Pages241
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Biography, & Literature
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy