SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 111
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ • कलिका के प्रति हो कितनी सुकुमार सलीनी, कलिके, प्रेम सनी-सी ; अन्तरमे रंग भरे अनूठा, जीवन-ज्योति धनी-सी । इन मादक घड़ियोंमें अपने यौवनं सकुचाती ; कुछ-कुछ खिलती-सी जाती हो, अवनत नयन लजाती । मृदु चितवनसे प्राकपित शत-शत युवकोंने देखा ; मधुर रँगीली-सी प्रांखोंमें, उन्मादक-सी रेखा । यौवनके स्वणिमते युगमें यह कुंकुम-सी काया ; तैर रही जीवन सागरमें वनकर मोहक माया । पर पह्नुरियोंके समीपतर इन शूलोंका रहना ; खटक रहा प्रतिपल, सुन्दरि, सचमुच ही तू सच कहना । इन लियोंके मोह जालमें तनिक न तुम फँस जाना ; लोलुप मधुके मधुर प्रेमका, केवल, सजनि, बहाना । इनकी प्रीति क्षणिक है, पगली, सरस देख आ जाते ; रम रहने तक मौज उड़ाते, नीरस कर उड़ जाते । मैं भी कभी कली थी सुन्दर, यों ही मुसकाती थी ; शैशवके मद भरे प्रातमें मञ्जु गीत गाती थी । प्राती मलयवायु थी मुझमें, दुख भर-भर जाती थी ; उपा अरुणिमा देती, संध्या, दुख भर ले जाती थी । तव इन मधुपोंने या प्रेम डोरके वन्धनमें मुझको मधुमय गीत सुनाया ; कस, अपना जाल बिछाया । ८५ -
SR No.010025
Book TitleAadhunik Jain Kavi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRama Jain
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year1947
Total Pages241
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Biography, & Literature
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy