SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 103
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ मुझ न कविता लिखना आता मुझे न कविता लिखना आता , जो कुछ भी लिखता हूँ उससे केवल अपना मन बहलाता । मुझे न कविता लिखना आता ॥ कवि होनेके लिए चाहिए जीवनमें कुछ लापरवाही , घनी हो रही मेरे उरमें चिन्ताओंकी काली स्याही , मुझ जैसे पत्थरसे है फिर क्या कोमल कविताका नाता? मुझे न कविता लिखना आता ॥ प्रखर दृष्टि कविकी होती है प्रकृति उसे प्यारी लगती है , पाता है आनन्द शून्यमें क्योंकि वहाँ प्रतिभा जगती है, हाहाकारोंका मैं वन्दी क्षण-भरको भी चैन न पाता। __ मुझे न कविता लिखना आता ॥ धुंधले दीपकके प्रकाशमें लिखी गई मेरी कविताएं, क्या प्रकाश देंगी जनताको इसको जरा ध्यानमें लायें, मैं इन सबको सोच-सोचकर मनमें हूँ निराश हो जाता। मुझे न कविता लिखना आता ॥ कविता क्या है अब तक मैंने इसे न अपने गले उतारा , विमुख दिशाकी और वह रही है मेरे जीवनको धारा , किन्तु प्रेम कुछ कवितासे है अतः उसे जीवनमें लाता । मुझे न कविता लिखना आता ॥
SR No.010025
Book TitleAadhunik Jain Kavi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRama Jain
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year1947
Total Pages241
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Biography, & Literature
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy