SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 427
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ चाणक्यसूत्राणि यदि वह कर्मकर्ताकी किसी दष्टि से न हो पाया हो तब तो उसकी उचित मात्रामें गर्हणा ठीक है । यदि वह कर्म ही दुष्कर था और इसीलिये सफल नहीं हो सका तो उसमें उसका दोष नहीं है । अज्ञानी लोग दुष्कर कर्मकी दुष्करतापर ध्यान न देकर उसका संपूर्ण दोष कर्ताक पिर डाल देते हैं। ऐसे समय पोचना तो यह चाहिये कि हमारा काम कारणदोषसे बिगडा है कि कर्तृदोषसे ? यदि वह काम किसी त्रटिवश पूरा न हुआ हो या पूरा होकर भी निष्फल रह गया हो तो उसे दुबारा करना चाहिये और यदि पूरा हो गया हो तो उसे उसका यश न देनेकी दुरभिसंधि त्यागकर उसका पष्टरूपसे कृतज होना चाहिये । पाठान्तर-- सुदुष्करं कर्म कारयित्वा कर्तारं नावमन्येत । मनुष्य किसीसे दुष्कर कर्म कराकर न तो कारणवश विफल होजानेपर उसका अपमान करें और न कर्ताको कर्तत्वका यश न पाने देने की दुर्भावनासे उसे अपमानित करे। ऐसा व्यवहार करनेसे कर्ता मिलने दुष्कर हो जाते हैं और यह स्वभाव अपना ही हानि करने वाला होता है। ( अकृतज्ञ सर्वदा दुःखी) नाकृतज्ञस्य नरकान्निवतेनम् ॥ ४३९ ॥ कर्ताका उपकार न माननेवाले अकृतज्ञ मनष्यका नरक (अध:. पतनकी अवस्था से की उत्थान नहीं होता। विवरण-- अकृतज्ञ मनुष्य अपने इस दुष्ट स्वभावसे अपने सहायकोंको निरुत्साहित करके सहायक ही न कर सके ला रह जाता और अपने को अपने ही हाथोंसे दुःखद अवस्था में फेंक देना है। अपनी कृतघ्नतासे सहायक खोदेना ही ना कनिवास है।। __'कृतघ्ने नास्ति निष्कृतिः।' कृतघ्नका कोई प्रायश्चित्त नहीं है । पाठान्तर-न कृतघ्नस्य ... ... ।
SR No.009900
Book TitleChanakya Sutrani
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRamavatar Vidyabhaskar
PublisherSwadhyaya Mandal Pardi
Publication Year1946
Total Pages691
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size37 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy