SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 65
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ आत्माने ज्ञान का विषय प्राप्त कर लिया उसके बाद मोहनीयकर्म के द्वारा उत्कट संवेदना रूप अभिप्राय का निर्माण होता है । (१३) 'यह मेरे अनुकूल है, यह मेरे प्रतिकूल है' । कर्म युक्त जीव के मन में इस प्रकार के विकल्प उठते हैं । (१४) अभिप्राय जीव में रहता है, विषय में नहीं रहता । अभिप्राय विषय से ही उत्पन्न है, पर विषय से भिन्न होता है । वस्तुतः विषय केवल निमित्त कारण है, उपादान तो मोहनीय कर्मयुक्त जीव ही है । (१५) जैसे कपड़े से ढक देने से आँखे अन्धी हो जाती है । यह अन्धत्व कपडे में नहीं है पर कपड़े से ही उत्पन्न होता है । (१६) उसी प्रकार विषय के सम्पर्क से ही जीव विषयों के प्रति व्याकुल होता है । व्याकुलता विषय के द्वारा होती है परन्तु विषय में नहीं होती । (१७) स्त्री आदि विषय यद्यपि सचेतन है । अतः इनका सम्पर्क सचेतन है । किन्तु अपना व्यक्तिगत अभिप्राय दूसरी व्यक्ति में नहीं रहता है । (१८) तृतीय स् ४७
SR No.009509
Book TitleSamvegrati
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPrashamrativijay, Kamleshkumar Jain
PublisherKashi Hindu Vishwavidyalaya
Publication Year2009
Total Pages155
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Spiritual
File Size1 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy