SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 115
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ वर्तमान क्रिया चित्त के साथ जुडकर होती है, उसके बाद सतत सेवन से संस्कार निर्माण होता है । (५५) अच्छे कार्य करने की इच्छा, फिर अपनी शक्ति का परीक्षण, कार्य करने का निर्णय, कार्य करते हुए हर्ष तथा उस कार्य का सदा स्मृति में रहना । (५६) इस प्रकार प्रत्येक कार्य में जो पाँच प्रकार से प्रवर्तित होता है उसकी चेतना धर्म के संस्कारों से रंजित हो जाती है । (५७) ज्ञान, दर्शन, चरित्र और तप की वीर्याचार से संपुष्ट क्रिया ही शुभ कार्य है । (५८) आचार दो प्रकार का बताया जाता है । नित्य और नैमित्तिक । उन आचारों का पालन करते हुए धर्मात्मा संस्कारवान् होता है । (५९) श्री अर्हन्तों की मूर्ति और निर्ग्रन्थ गुरू तथा उत्तम कल्याणमित्र के साथ शुभ संगति करनी चाहिए । (६०) चौथा प्रस्ताव ९७
SR No.009509
Book TitleSamvegrati
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPrashamrativijay, Kamleshkumar Jain
PublisherKashi Hindu Vishwavidyalaya
Publication Year2009
Total Pages155
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Spiritual
File Size1 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy