SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 49
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ द्वितीया एकवचन 2/1 (क) तुम्ह (तुम) (तीनों लिंग ) - पई / तई (द्वितीया एकवचन) तृतीया एकवचन 3 / 1 (ख) तुम्ह (तुम) (तीनों लिंग ) - पई / तई (तृतीया एकवचन) सप्तमी एकवचन 7/1 (ग) तुम्ह (तुम) (तीनों लिंग ) - पई / तई ( सप्तमी एकवचन) 17. 18. तृतीया बहुवचन 3 / 2 अपभ्रंश भाषा में पुल्लिंग और नपुंसकलिंग तथा स्त्रीलिंग तुम्ह सर्वनाम के तृतीया विभक्ति बहुवचन में 'तुम्हेहिं' होता है। तुम्ह (तुम) (तीनों लिंग ) - तुम्हेहिं (तृतीया बहुवचन) (34) (क) पंचमी एकवचन 5 / 1 ( ख ) षष्ठी एकवचन 6/1 अपभ्रंश भाषा में पुल्लिंग, नपुंसकलिंग और स्त्रीलिंग तुम्ह सर्वनाम के पंचमी विभक्ति एकवचन तथा षष्ठी विभक्ति एकवचन में 'तउ, तुज्झ और तुध्र' होते हैं। पंचमी एकवचन 5/1 (क) तुम्ह (तुम) (तीनों लिंग ) - तउ / तुज्झ / तुध्र (पंचमी एकवचन ) षष्ठी एकवचन 6/1 (ख) तुम्ह (तुम) (तीनों लिंग ) - तउ / तुज्झ / तुध्र ( षष्ठी एकवचन) Jain Education International For Personal & Private Use Only अपभ्रंश - हिन्दी- व्याकरण www.jainelibrary.org
SR No.004214
Book TitleApbhramsa Hindi Vyakaran
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKamalchand Sogani, Shakuntala Jain
PublisherApbhramsa Sahitya Academy
Publication Year2012
Total Pages138
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy