SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 189
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ समत्व - योग प्राप्त करने की क्रिया - सामायिक १६७ सामायिक । छः आवश्यक कर्तव्यों में प्रथम कर्तव्य सामायिक है। योग्य समय पर वह करना ही चाहिए । इसीलिए वह सामायिक कहा जाता है । यह उसकी विशेष व्याख्या है । इन सभी व्याख्याओं का निष्कर्ष यही है कि प्रत्येक व्याख्या में 'सम' पर अर्थात् समता पर भार दिया गया है । अतः सामायिक का भावार्थ होता है समता । राग-द्वेष रहित होकर, समता भाव को धारण कर आत्मस्वभाव में सम बनना, स्थिर रहना उसी का नाम है सामायिक | श्री हेमचन्द्राचार्य ने 'योगशास्त्र' में सामायिक के निम्नलिखित लक्षण बताये हैं : त्यक्तार्तरौद्रध्यानस्य तक्त सावद्य कर्मणः । मुहूर्त समता या तां विदुः सामायिकम् व्रतम् ॥' ( आर्त और रौद्र ध्यान का और सावद्य कर्म का त्याग कर एक मुहूर्त तक समभाव में रहना उसे सामायिक व्रत कहा जाता है ।) सावद्य कर्म मुक्तस्य दुर्ध्यान रहितस्य च । समभावो मुहूर्त तद्-व्रतं सामायिकाहवम् ॥` ( सावध कर्म से मुक्त होकर, आर्त और रौद्र जैसे दुर्ध्यान से रहित होकर मुहूर्त के लिए. भी समभाव का जो व्रत लिया जाता है उसे सामायिक कहा जाता है । : अतः इन व्याख्याओं के बाद तीन महर्षियों ने सामायिक के जो लक्षण बताये हैं वे निम्न प्रकार हैं (१) सभी जीवों के प्रति समभाव रखना । (२) आर्त और रौद्र ध्यान का त्याग करना । (३) शुद्ध भावना अपनाना । (४) सावद्य योग से (पापमय प्रवृत्ति से) निवृत्त होना । (५) संयम धारण करना । (६) इस व्रत की आराधना कम से कम एक मुहूर्त (दो घड़ी अथवा ४८ मिनट) के लिए करना । सामायिक का सबसे अधिक महत्त्व का लक्षण है समभाव- समता भाव' की उपलब्धि । १. सामाइयंति समभावलक्खणं । - विशेषा. भा. गा. ९०५ २. Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002545
Book TitleSamatvayoga Ek Samanvay Drushti
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPritam Singhvi
PublisherNavdarshan Society of Self Development Ahmedabad
Publication Year
Total Pages348
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Spiritual
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy