SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 161
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ -१४२ : जैन और बौद्ध भिक्षुणी संघ प्रायश्चित्त के मुख्य १० भेद हैं' (१) आलोचना - अपने लिए स्वीकृत व्रतों का यथाविधि पालन करते हुये अनजान में भी हुए दोषों को गुरु के समक्ष निवेदित करना | (२) प्रतिक्रमण - अपने कर्त्तव्य का पालन करते हुये जो भूलें होती हैं उनके लिए "मिच्छा में दुक्कडं होज्जा" अर्थात् मेरे दुष्कृत मिथ्या होंयह कहकर अपने दोष से निवृत्त होना । २ ( ३ ) तदुभय-दोषों के निवारणार्थ आलोचना तथा प्रतिक्रमण दोनों करना । (४) विवेक - ग्रहण किये हुये भोजन-पान को सदोष ज्ञात होने पर त्याग कर देना । (५) भ्युत्सर्ग- - गमनागमन करते समय, निद्रावस्था में सावद्य स्वप्न आने पर तथा नदी को नौका आदि से पार करने पर कायोत्सर्ग करना अर्थात् खड़े होकर ध्यान करना । (६) तप- -प्रमाद के कारण किये गये अनाचार के सेवन पर गुरु द्वारा दिये गये तप प्रायश्चित्त को स्वीकार करना । इसका अधिकतम समय ६ मास का होता है । (७) छेद–अनेक व्रतों की विराधना करने वाले और बिना करण अपवाद मार्ग का सेवन करने वाले भिक्षु या भिक्षुणी की दीक्षाकाल कम करना अर्थात् वरोयता कम करना छेद प्रायश्चित्त है । (८) मूल - जान बूझकर किसी पंचेन्द्रिय प्राणी का घात करने पर तथा मृषावाद का सेवन करने पर पूर्व की दीक्षा का समूल छेदन करना मूल प्रायश्चित्त है । ऐसे भिक्षु या भिक्षुणी को पुनः नवीन दीक्षा लेनी पड़ती है । (९) अनवस्थाप्य - ऐसे घोर पाप करने पर जिसकी शुद्धि मूल प्रायश्चित्त से भी सम्भव न हो, उसे गृहस्थ वेश धारण कराकर पुनः नवीन दीक्षा देना अनवस्थाप्य प्रायश्चित्त है । १. " तं दसविहमालोयण पडिकमणोभयविवेगवोसग्गा तवछेदमूलअणवट्ट्या य पारंचियं चेव" बन २. द्रष्टव्य - इसी ग्रन्थ का चतुर्थ अध्याय । Jain Education International - जीतकल्पसूत्र, ४, भाष्य ७१८-३०. For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002086
Book TitleJain aur Bauddh Bhikshuni Sangh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorArun Pratap Sinh
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1986
Total Pages282
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Religion, & Principle
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy