Book Title: Vidyarthi Jain Dharm Shiksha
Author(s): Shitalprasad
Publisher: Shitalprasad

View full book text
Previous | Next

Page 285
________________ भगवद्गीता और जैनधर्म । [२६५ जयति सहजतेजापुंजमज्जत् त्रिलोकी। स्खलदखिलविकल्पोऽप्येक एव वरूपः ॥ स्वरसविसरपूर्णाच्छिन्नतत्वोपलम्भः । प्रसनियमितार्चिश्चिचमत्कार एषः ॥२९-११॥ माः-स्वानुभवके समय सहज आत्मतेजके पुंजमें मानों तीन लोक इव गये है, सर्व विकल्प दूर होगये है, एक ही स्वरूप झलक रहा है । आत्मिक रसके विस्तारके पूर्ण अखण्ड एक तत्वका लाभ होगया है । वहां अत्यंत निश्चल आत्मज्योतिका ही चमत्कार होरहा है । यही वेदांत है, ज्ञानका अन्त है, ज्ञानका सार है । जहां आपको आपका ही स्वाद आवे वही सिद्धातका सार है । जैनधमका यह विवेचन स्वानुभवशी दगाका है । यदि वही ध्याता ध्यानसे हटे व विचारोंमें लगनावे तो उसे फिर यह छहों द्रव्य भेद प्रभेद सव दिखलाई पडेंगे । फिर जब वह स्वानुभवमें लय होगा, एक अद्वैत आत्मरसका ही पान करेगा।

Loading...

Page Navigation
1 ... 283 284 285 286 287 288 289 290 291 292 293 294 295 296 297 298 299 300 301 302 303 304 305 306 307 308 309 310 311 312 313 314 315 316 317