Book Title: Shrimad Rajchandra
Author(s): Hansraj Jain
Publisher: Shrimad Rajchandra Ashram

View full book text
Previous | Next

Page 1030
________________ परिशिष्ट ५ विशिष्ट शब्दार्थ अधर्म द्रव्य-जीव और पुद्गलोकी स्थितिम उदासीन कर्मभूमि-भोगभूमि । असि, मसि, कृषि आदि पट्- सहायक कारण, छह द्रव्योमेसे एक द्रव्य । . ___ कर्मरहित भोगभूमि, मोक्षके अयोग्य क्षेत्र । अधिकरण क्रिया-तलवार आदि हिंसक साधनोके काल-असमय । आरभ-समारभके निमित्तसे होनेवाला कर्मवन्धन नगुरुलघु-गुरुता और लघुतारहित ऐसा पदार्थका (आक ५२२) । स्वभाव । अधिष्ठान हरि भगवान, जिसमेसे वस्तु उत्पन्न हुई, गोप्य-प्रगट । जिसमे वह स्थिर रही और जिसमे वह लयको प्राप्त मघ-पाप। हुई । (आक २२०) प्रचित-जीव रहित । अधोदशा-नीची अवस्था । प्रचेतन-जड पदार्थ । अध्यात्म-आत्मा सम्बन्धी । प्रज्ञान-मिथ्यात्व सहित ज्ञान । देखे आक ७६८ ।। अध्यात्ममार्ग-यथार्थ समझमे आनेपर परभावसे प्रज्ञान परिषह- सत्पुरुषका योग मिलने पर भी जीव ____ आत्यतिक निवृत्ति करना यह अध्यात्ममार्ग है । को अज्ञानकी निवृत्ति करनेका साहस न होता हो, (आक ९१८) उलझन आ पडती हो कि इतना सारा पुरुषार्थ करते हुए भी ज्ञान प्रगट क्यो नही होता इस प्रकारका अध्यात्मशास्त्र- जिन शास्त्रोमें आत्माका कथन है । "निज स्वरूप जे किरिया साधे, तेह अध्यातम लहीए भाव । देखे आक ५३७ ।। रे।'-श्री आनन्दघनजी। अठारह दोष-पाँच प्रकारके अतराय (दान, लाभ, अध्यास-मिथ्या आरोपण, भ्रान्ति । भोग, उपभोग, वीर्य), हास्य, रति, अरति, भय, अनगार-मुनि, साधु, घर रहित । जुगुप्सा, शोक, मिथ्यात्व, अज्ञान, अप्रत्याख्यान, राग, द्वेष, निद्रा और काम । (मोक्षमाला) अनधिकारी-अधिकार रहित, अपात्र । (आत्मसिद्धि अणलिङ्ग-जिसका कोई विशिष्ट वाह्य चिह्न नही है, गाथा ३१) किसी प्रकारके वेपसे भिन्न । अनन्यभाव-उत्कृष्ट भाव, शुद्ध भाव । अणु-सूक्ष्म, अल्प, पुद्गलका छोटेसे छाटा भाग। अनन्य शरण-जिसके समान अन्य शरण नहीं है। अणुव्रत-अल्पव्रत, जिन व्रतोको श्रावक धारण करते है। अनभिसधि-कपायसे वीर्यकी प्रवर्तना। अतिक्रम-मर्यादाका उल्लघन । अनतकाय-जिममे अनन्त जीव हो ऐसे शरीरवाले, अतिचार-दोष (व्रतको मलिन करे ऐसा व्रतभगकी कदमूलादि । इच्छा बिना लगनेवाला दोष)। अनत चारित्र-मोहनीयकर्मके अभावमे आत्मस्थिरताअतिपरिचय-गाढ सम्बन्ध, हदसे ज्यादा परिचय । रूप दशा। अतीत काल-भूतकाल । अनत ज्ञान-केवलज्ञान । अथसे इति-प्रारम्भसे अत तक । अनत दर्शन-फेवलदर्शन । अनत्तादान-विना दिये हुए वस्तुका ग्रहण करना । चोरी। अनतराशि-अपार राशि । अद्धासमय-कालका छोटेसे छोटा अश, वस्तुके परि- अनाकार-आकारका अभाव । वर्तनमें निमित्तरूप एक द्रव्य । अनाचार-पाप, दुराचार, तमग । अद्वैत-एक ही वस्तु । एक आत्मा या ब्रह्मके विना अनाथता-निराधारता; असरणता । ___ जगतमे दुसरा कुछ नहीं है ऐसी मान्यता । अनादि-जिसकी आदि न हो।

Loading...

Page Navigation
1 ... 1028 1029 1030 1031 1032 1033 1034 1035 1036 1037 1038 1039 1040 1041 1042 1043 1044 1045 1046 1047 1048 1049 1050 1051 1052 1053 1054 1055 1056 1057 1058 1059 1060 1061 1062 1063 1064 1065 1066 1067 1068