Book Title: Mahavira Jayanti Smarika 1975
Author(s): Bhanvarlal Polyaka
Publisher: Rajasthan Jain Sabha Jaipur

View full book text
Previous | Next

Page 444
________________ लवर एक धर्मशाला राय हाई सेकेण्डरी स्कूल तीन लाख की लागत से दो लाख की लागत से डेढ़ लाख की लागत से पचास हजार की लागत से पचास हजार की लागत से 75 हजार की लागत से प्रवास हजार की लागत से एक लाइब्र ेरी रामगढ़ में चार स्तम्भ भगवान महावीर की शिक्षा के अलग-अलग जगह स्थापित करने हेतु एक औषधालय एक लाइब्रेरी एक रसायनशाला एक औषधालय श्रायुर्वेदिक यह स्कीम राज्य सरकार को वास्ते जमीन की स्वीकृति भेज दी गई है । श्री गंगानगर जिले में सार्वजनिक निर्माण कार्य Jain Education International TAXY 1. श्रीगंगानगर में करणपुर बस स्टेण्ड पर महावीर प्रतिक्षा-कक्ष निर्माणाधीन । 2. गोलबाजार के चौक में जिला प्रशासन के सहयोग से महावीर वाणी का शिला लेख लगवाया गया 1 3. गंगानगर में नगरपालिका के सहयोग से भगवान महावीर शॉपिंग सेन्टर का निर्माण । 4. नगरपालिका के सहयोग से महावीर उद्यान निर्माणाधीन । 5. भारतीय गृह निर्माण सहकारी संस्थान के सहयोग से भगवान महावीर नगर बसाया जाना । उक्त नगर के लिये जमीन खरीद ली गयी है । 6, नोहर में भगवान महावीर भवन एवं महावीर सार्वजनिक प्याऊ का निर्माण । 7. नोहर में नगरपालिका के सहयोग से भगवान महावीर सूचना केन्द्र एवं महावीर बालउद्यान का निर्माण । 8: संगरिया में महावीर जैन भवन में साजनिक पुस्तकालय एवं वाचनालय निर्माणाधीन । 9. पीलीबंगा में महावीर वाटिका निर्माणाधीन | 10. गंगानगर की सबसे प्रमुख सड़क जो रेल्वे स्टेशन से शुरू होकर गोलबाजार, पब्लिक पार्क होती हुई रविन्द्रपथ पर मिलती है उसका नामकरण "भगवान महावीर मार्ग" रखा गया । प्रदर्शन पट्ट जिले में श्री गंगानगर, करणपुर, सिंह नगर, सूरतगढ़ आदि क्षेत्रों में ग्यारह पर प्रतिमास भगवान महावीर की वाणी अंकित की जाती हैं। 2 सिनेमा स्लाईड जिले के प्राय: प्रमुख सिनेमा गृहों में भगवान महावीर की वाणी की बिनेमा स्लाईड जिलाधीश महोदय के आदेश से निःशुल्क प्रदर्शित की जा रही हैं । संगरिया, हनुमानगढ़, नोहर, पीलीबंगा, पदमपुर, रायबड़े साईजों के होडिंग बनवाकर लगवाये गये हैं। जिन For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 442 443 444 445 446