Book Title: Kahe Kalapurnasuri Part 02 Hindi
Author(s): Muktichandravijay, Munichandravijay
Publisher: Vanki Jain Tirth

View full book text
Previous | Next

Page 558
________________ । अग्नि संस्कार की तैयारी, शंखेश्वर, वि.सं. २०५८ १८-७-२०००, मंगलवार श्रा. कृष्णा-२ : पालीताणा * जिनागम अमृत हैं । इनका पान करनेवाला अमर हो जाता है । इस काल में आत्म-कल्याण करना हो तो आगमों का अध्ययन करना ही पड़ेगा । आगमों के अध्ययन से विषयों का विष नहीं चढ़ता । अमृत का पान करनेवाले को विष का भय कैसा ? चंडकौशिक के विष का भगवान महावीर पर कहां प्रभाव हुआ था ? भगवान प्रेम-अमृत के सागर थे । आप यदि प्रेमामृत से भरे हुए हों तो इस काल में भी विषैले प्राणी आपको कुछ न करें, न कांटे । आपका चेहरा देखकर ही उनके वैर-विष का शमन हो जाता है। * पू. मानतुंगसूरिजी म. आगम-प्रेमी थे। उनके पास बीस वर्ष पूर्व यहां हमने पाठ लिया था। महाराष्ट्र भुवन से नित्य सांडेराव भुवन में भगवती पाठ के लिए हम जाते थे । इस बार आपको उत्तम योग मिला है। जहां जाओ वहां अमृत ही अमृत है । पेट भरकर पीयो । आगमों को आप पियोगे तो वे आगम आपको एक दिन आत्मा के अमृत का प्याला पिलायेंगे । चिदानंदजी आदि की कृतियाँ (५३८000wwwwwwwwwwwooom कहे कलापूर्णसूरि - २)

Loading...

Page Navigation
1 ... 556 557 558 559 560 561 562 563 564 565 566 567 568 569 570 571 572