Book Title: Jainology Parichaya 03
Author(s): Nalini Joshi
Publisher: Sanmati Tirth Prakashan Pune

View full book text
Previous | Next

Page 7
________________ १.प्रार्थना संकल्प हो हमारा , इन्सान हम बनेंगे । इन्सान बन गये तो , भगवान भी बनेंगे ।।धृ.।। हो जैन-बौद्ध-मुस्लिम , हिन्दु हो या इसाई । आपस में लगते भाई , सबको गले मिलेंगे ।।१।। हम एक ही गगन के , चमके हुए सितारे । लगते हैं कितने प्यारे , हँसते रहे हसेंगे ।।२।। हम एक ही चमन के , खिलते हुए सुमन है । लगते हैं कितने प्यारे , खिलते रहे खिलेंगे ।।३।। मंदिर तो एक ही है , दीपक हैं न्यारे न्यारे । लगते हैं कितने प्यारे, जलते रहे जलेंगे ।।४।। मंजिल तो एक ही है , रस्तें हैं न्यारे न्यारे । लगते हैं कितने प्यारे , चलते रहे चलेंगे ।।५।। हम एक ही जमीं के , मानव है सारे प्यारे । सब दिल से दिल मिला के , मिलते रहे मिलेंगे ।।६।। हो राम श्याम महावीर , सबमें है तू समाया । तेरा ही नाम लेके , जीवन सफल करेंगे ।।७।। छोटा बडा न कोई , ना भेद डालो भाई । भाई से भाई मिल के , बढते रहे बढेंगे ।।८।। हो गीता कुराण आगम , गुरुग्रंथ हो त्रिपिटक । इन्सानियत की गाथा , हम प्रेम से पढ़ेंगे ।।९।। **********

Loading...

Page Navigation
1 ... 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39