Book Title: Bhagavana  Mahavira Smruti Granth
Author(s): Jyoti Prasad Jain
Publisher: Mahavir Nirvan Samiti Lakhnou

View full book text
Previous | Next

Page 488
________________ ख -७ [ २५ शोभायात्राएँ, सार्वजनिक सभाएँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विद्यालयों में निबन्ध प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त निम्नलिखित कार्यक्रम सम्पन्न हए या सम्पन्न कराये जा रहे हैं:-- (१) अलीगढ़ नगर में उपाध्याय मुनि श्री विद्यानन्द स्वाध्याय भवन का रु०१,२५,०००/- की लागत से निर्माण । (२) अलीगढ़ नगर के मुख्य मार्गों पर शिलालेखों तथा बोंडस का लगाना । (३) सासनी में महाकवि दौलतराम कक्ष का निर्माण । इसके लिए रु. ५,५००/- का जैन साहित्य क्रय किया गया है। (४) सासनी में रु० ५०,०००/- की लागत से महावीर धर्मशाला का निर्माण (रु० ३५०००/- एकत्र हो चुका है ) (५) हाथरस में रु. ७०,०००/- की लागत से महावीर पुस्तकालय का निर्माण । (६) हाथरस में पशु चिकित्सालय का निर्माण । (७) सिकंदराराऊ में महावीर पार्क का निर्माण । (८) साहित्य का प्रकाशन (i) वर्द्धमान प्रभु महावीर (ii) तीर्थकर महावीर-जीवन और सिद्धान्त (हिंदी एवं अंग्रेजी में) । पद्म शतक (काव्य), सूक्ति तथा भ० महावीर स्मारिका प्रकाशनाधीन हैं। (९) १९-२४ फरवरी १९७५ को जिनेन्द्र पंच कल्याणक महोत्सव अलीगढ़ में बड़े भव्य रूप में मनाया गया। १५-२५ जुलाई १९७५ को श्री सिद्ध चक्र विधान एवं भ. महावीर देशना समारोह सासनी में मनाया गया जिसका उद्घाटन राज्य समिति के उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मी रमण आचार्य ने किया। ___ लगभग १६ जैन शिक्षा एवं धर्मार्थ संस्थाएं पहिले से ही इस जनपद में सार्वजनिक सेवा के कार्य में रत हैं । आगरा अध्यक्ष:-श्री जगत नरायन प्रधान, जिला अधिकारी (१) भ० महावीर के निर्वाण दिवस, दीक्षा दिवस, महावीर जयन्ती, केवलज्ञान तथा देशना दिवस के कार्यक्रम लगभग रु. ६०,०००/- के व्यय से बड़े भव्य रूप में मनाये गये। (२) २७ जनवरी से ५ फरवरी १९७५ तक लगभग रु० ८०,०००/- के व्यय से आगरा में पंच कल्याणक महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया । (३) १५ मार्च १९७५ तथा १० जून १९७५ को धर्मचक्र के आगमन, शोभायात्राओं एवं सभाओं का आयोजन किया गया। (४) शाहगंज आगरा में श्री दि० जैन चैत्यालय का निर्माण किया गया । (५) महावीर जयन्ती पर “समण सुत्तं” ग्रन्थ का विमोचन किया गया । (६) महावीर जयन्ती पर 'श्री महावीर दि० जेन होम्योपैथिक" औषधालय की स्थापना की गई। कर्याधीन योजनाएं-(i) महावीर उद्यान, पुस्तकालय, वाचनालय, शिक्षालय, पक्षी अस्पताल एवं कीर्ति स्तम्भ का निर्माण । (इस योजना के कार्यान्वयन के लिए एक भ० महावीर स्मारक समिति, आगरा का गठन कर दिया गया है । भूमि के लिए शासन से प्रयास किया जा रहा है) Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 486 487 488 489 490 491 492 493 494 495 496 497 498 499 500 501 502 503 504 505 506 507 508 509 510 511 512 513 514 515 516