Book Title: Adhyatma Vicharna
Author(s): Sukhlal Sanghvi, Shantilal Manilal Shastracharya
Publisher: Gujarat Vidyasabha

View full book text
Previous | Next

Page 13
________________ ४ श्रध्यात्मविचारणा ही कुछ ऐसा है कि कोई एक मनुष्य एक विषय में न तो सर्वदा रस ही ले सकता है और न उसमें लम्बे अरसे तक तल्लीन ही रह सकता है । एक ही समय में भिन्न-भिन्न स्वभाव एवं भिन्न भिन्न योग्यतावाले अभ्यासियोंकी साधना चढ़ते-उतरते क्रममें तथा स्थूल, सूक्ष्म व सूक्ष्मतर कही जा सके ऐसे विविध विषयों में हमेशा चलती आई है । हम यह भी देखते हैं कि जो आर्थिक व औद्योगिक - जैसे प्रवृत्तिक्षेत्रों में गलेतक डूबे रहते हैं वे भी तनिक आराम और शान्तिकी साँस लेनेके लिए समय-समयपर भजनकीर्तन, यात्रा या सन्त-समागम के बहाने, न जाने क्यों, किसी गूढ़ शक्तिकी सहायता और सहारा लेनेका प्रयत्न करते हैं । कामधन्धेसे निपटनेपर, दिन में समय न मिले तो रात में ही सही, असंख्य स्त्री-पुरुष अपनी-अपनी भाषा में और अपने-अपने विशिष्ट ढंगसे ईश्वर या परमात्माकी महत्ता तंबूरेके मधुर स्वर के साथ आधी रात तक ही नहीं, पर कई बार तो रातभर गाते हैं और उससे अन्य प्रकार से प्राप्त न हो सके ऐसा एक तरह का अद्भुत सन्तोष प्राप्त करते हैं । रेडियो, सिनेमा और नाटककी विश्राम - भूमिवाले बड़े-बड़े शहरोंके इधर-उधर के कोनों व उपनगरों में आत्मा-परमात्मा चिन्तनकी कुछ झलक प्रदर्शित करनेवाले भजनोंकी धुन अपढ़ और स्थूलजीवी समझे जानेवाले लोगोंका सनातन आश्वासन रही है। हजारों नगरों और लाखों गाँवों के उद्योगी व परिश्रमी जीवनको रोज नई-नई ताजगी देनेवाले जो अनेक साधन हैं उनमें ईश्वर या आत्मा-परमात्मा के भजन एवं स्मरणका एक ख़ास स्थान है । इससे ऐसा मान लेना भ्रान्त है कि दूसरे ज्वलन्त और तत्काल ध्यान खींचनेवाले प्रश्नोंके सामने रहते हुए आत्मा-परमात्मा-जैसे गूढ़ विषयोंकी चर्चा और विचारणा अप्रासंगिक तथा अनावश्यक है ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 ... 158