Book Title: Abhayratnasara
Author(s): Kashinath Jain
Publisher: Danmal Shankardas Nahta

View full book text
Previous | Next

Page 778
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir अभय-रत्नसार । ७४७ वर्णन भली भाँति पढ़ कर व्यवहारमें लाना चाहिये । यदि वे नीचे लिखी बातोंकी ओर ध्यान दें तो अपना पराया सबका कल्याण कर सकती हैं । १ - सूर्योदयके पहले कभी चूल्हा नहीं जलाना । पहले सारा घर झाड़-बुहार करके तब कोई काम शुरू करना चाहिये । २ - प्रति दिन सवेरे घर-द्वारकी सफाई और वर्तनोंकी मंजाई धुलाई होनी चाहिये । लकड़ी आदि भी ख़ास करके बरसात में, देख लेनी चाहिये। क्योंकि अकसर उसमें जीव पड़ जाते हैं, जो बिना देखे जल जा सकते हैं। ३- रसोई करके वर्तन बासन तथा घी, मसाला, तेल, दूध, दही, रोटी, पूरी, पानी आदिके वर्त्तन खले नहीं रखने चाहिये । उच्छिष्ट पदार्थको तो तुरंत हटा देना चायिये, नहीं तो उसमें बहुतसे संमूच्छिम जीव पड़ जाते हैं। नमक और मसाले भरसक शीशे के बर्तनों में रखने चाहिये । बरसात में मिर्च में तो वैसे ही जीव पड़ जाते हैं और कहीं भूल से बिना देखे - भाले खानेकी चीज़में वह मिर्च डाल दी, तो जीवहत्याका पाप अलग लगे । शाक या दालमें डालनेके पहले मसाला, वाय दूधमें डालने के पहले चीनी, दाल, शाक, रोटी के साथ काममें लाने के पहले घी भली भाँति देख लेना चाहिये । ५ - शाम को सूर्यास्त के पहले ही चूल्हा ठंडा कर देना चाहिये । बासी चोजें तो न कभी खुद खानी, न बच्चोंको खिलानी । इससे धार्मिक ही नहीं शारीरिक लाभ भी है । 1 For Private And Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 776 777 778 779 780 781 782 783 784 785 786 787 788