SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 37
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 10. आभरण विहि-पहनने के आभूषण-घड़ी, चैन, अँगूठी, बटन आदि ( ) कीमत ( ) रु. शृंगार निमित्त पहनने का त्याग, लेन देन बेचने की बात अलग। 11.धूव विहि-धूप करना पड़े तो वर्ष में ( ) अगरबत्ती, लोबान, कपूर, घी, तेल वजन ( ) तक। 12. पेज्जविहि-पीने की वस्तु- दूध, चाय, कॉफी, शर्बत, ज्यूस, कोल्ड्रिंक्स, आइस्क्रीम, छाछ, गुड़, शक्कर का पानी आदि की जाति ( ) वजन ( ) तक प्रतिदिन। 13. भक्खण विहि-खाने के लिए मिठाई तथा नमकीन आदि पदार्थों की जाति ( ) एक दिन में वजन ( ) तक। 14. ओदण विह-चौबीस प्रकार के धान्य की मर्यादा वर्षभर में वजन ( ) तक। राँधने की मर्यादा-चावल, खीचड़ी, थूली आदि की एक दिन में वजन ( ) जाति ( ) तक। 15. सूप विहि- मूंग, मोठ, तुवर, उड़द, चना, मटर आदि दाल की जाति ( ) एक दिन में वजन ( ) तक। 16. विगय विहि-दूध, दही, घी, तेल, मीठा पाँच प्रकार के विगय हैं उसका प्रतिदिन ( ) तथा प्रतिदिन अमुक विगय ( ) का त्याग। महाविगय मक्खन, शहद का दवा निमित्त आगार। 17. सागविहि-पूरी जिंदगी में हरे शाक ( ) सूखे शाक ( ) फल ( ) फूल ( ) पान ( ) अचार ( ) कंदमूल ( ) आदि की जाति ( ) वजन ( ) तक एवं दिन में जाति ( ) वजन ( ) तक त्याग। (परिशिष्ट क, ख, ग, घ में देखें) 18. महुरविहि-किशमिश (दाख), बादाम, पिश्ता, चारोली, छुहारे खुरबानी, पिंडखजूर आदि मीठे फल की जाति ( )तक एक दिन में वजन ( ) तक। 32
SR No.034372
Book TitleShravak Ke Barah Vrat
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMangla Choradiya
PublisherSamyaggyan Pracharak Mandal
Publication Year2015
Total Pages70
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size1 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy