SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 3
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ABCD झगड़ा करती रहती थी। I Know, यहाँ बहुत सारे लड़के झगड़ा - Champion हैं| झगड़ा करने में master. झगड़ा किए बिना उनका काम ही नहीं चलता। Am I Right? My dear,नीतिशास्त्र में कहा गया है पुष्पैरपि युद्धं नीतिविदो नेच्छन्ति नीतिज्ञ लोग फूलों के साथ भी युद्ध करना पसन्द नहीं करते हैं। झगड़ा करने का मतलब है अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारना। परन्तु सोक्रेटीस की Wife आप जैसी Lucky नहीं थी। उसे ऐसा संस्कार ABCD नहीं मिला था। एक बार सोक्रेटिस थका-मांदा घर आया। पत्नी ने उसे न पानी के लिए पूछा, न आराम के लिए पूछा। उसे बैठने भी नहीं दिया और जोर-जोर से बोलने लगी, बोलती ही रही... बोलती ही रही... इतना गुस्सा, इतने तीखे और कड़वे शब्द, लाल-लाल आँखें... My dears! Mark the spelling of Anger & Danger. Anger is one letter short of danger. If you want happiness in your life, never the angry, control your passions, otherwise they will control you. गुस्सा करने से हेडेक, बी. पी. प्रोब्लेम्स तथा अन्य छोटे-छोटे प्रोब्लेम्स होते हैं। एक स्त्री बहुत ही गुस्से में थी। उसी समय उसका दो महीने का बालक रोने लगा। वह स्त्री बालक को दूध पिलाने बैठ गई। कुछ ही देर में वह बालक बेहोश हो गया। मम्मी घबड़ा गई. बालक को होस्पिटल में Admit किया। रिपोर्ट आया कि बालक के पेट में Poison गया था। माँ का दूध, जो अमृत कहलाता है, वह भी गुस्से के कारण Poison effect के कारण जहर बन गया। My dear! आज करोड़ों लोग ऐसे हैं, जिनका जीवन गुस्से के कारण ज़हर बन गया है। I don't wish, आपके साथ भी ऐसा हो । Today I give you two life slogans. १. सिर पर हमेशा Ice Factory रखें. २. मुख में हमेशा Sugar Factory रखें. हमारी महानता आग के सामने आग बनने में नहीं है। बल्कि Ice Cool बनने
SR No.034140
Book TitleSanskar ABCD
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPriyam
PublisherAshapuran Parshwanath Jain Gyanbhandar
Publication Year2018
Total Pages16
LanguageGujarati
ClassificationBook_Gujarati
File Size1 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy