SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 53
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 'वस्तु अनंत स्वभाव छे, अनंत कथक तसु नाम' - भगवान के बिना ऐसा तत्त्व कौन बताए ? भगवानने अर्थसे, गणधरोंने सूत्रसे बनाइ हुई द्वादशांगी मिली वह हमारा महापुण्योदय हैं । पू. देवचन्द्रजी * आज के दिखते दृश्यसे किसे आनंद न हो ? ध्यान को प्रेक्टीकल बनाने की जरूरत हैं । आज ध्यानके नाम पर ऐसे प्रयोग चल रहे हैं, जो ध्यान कहे जाये या नहीं ? वही सवाल हैं । इसीलिए ही मैं ' ध्यान शिबिर' शब्दका विरोधी हूं । हमारे यहां, ध्यान न धरे तो अतिचार लगे ऐसा विधान हैं । परंतु हराम हैं : हमने कभी ध्यान धरा हों । ध्यानसे भड़कते हैं, परंतु साधु जीवन ही ध्यानमय हैं, वह हम जानते ही नहीं हैं । 'क्रिया सर्वाऽपि चिन्मयी' अप्रमत्त साधुकी हर क्रिया चिन्मय - ज्ञानमय हैं । इसीलिए ही ये क्रिया ध्यानविघातक नहीं, किंतु ध्यान- पोषक हैं । 1 ये मेरे आपके आवश्यक नहीं हैं, * धर्म ध्यान न हो तो आर्त्तादि ध्यान रहेगा ही । आज स्थिति ऐसी हो गयी है : लोग आक्षेप करते हैं : जैनोंमें ध्यान नहीं हैं । इसका जवाब देने के लिए ही इसका आयोजन हुआ हैं । सुविहित मुनिकी चर्या न करें तो दोष लगता हैं । मनको केन्द्रित करने के प्रयत्न तो अपनी आवश्यक चीज हैं । छः आवश्यकों में क्या हैं ? जीवनभर समतामें रहना वह सामायिक । यह सामायिक की प्रतिज्ञा चतुर्विध-संघ समक्ष हमने ली हैं । विषय-कषाय से तप्त हूं। अभी मुझे समता के सरोवरमें नहाना हैं । ऐसी भावना जगे वही सच्ची सामायिक कर सकता हैं । समता हम मानें उतनी सरल नहीं हैं । इसे प्राप्त करने के लिए बाकी के पांच आवश्यक हैं । गणधरों के हैं । चिन्ताभावनापूर्वकः स्थिराध्यवसायः ध्यानम् । ध्यान- विचार ध्यान के भेदमात्र अमुक ही नहीं हैं, जितनी - जितनी मनकी अवस्थाएं हैं उतने ध्यानके प्रकार हैं । ( कहे कलापूर्णसूरि ४ ❀❀❀❀ - कळळ २३
SR No.032620
Book TitleKahe Kalapurnasuri Part 04 Hindi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMuktichandravijay, Munichandravijay
PublisherVanki Jain Tirth
Publication Year
Total Pages420
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy