SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 94
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ भुज चातुर्मास, वि.सं. २०४३ २६-७-२०००, बुधवार श्रा. कृष्णा -१० * जिनागम में प्रत्येक सूत्र अनन्त अर्थपूर्ण होता है। क्या बात मस्तिष्क में बराबर नहीं बैठती ? अनेक व्यक्तियों को मस्तिष्क में नहीं बैठती । पंजाब में व्याख्यान-दाता समयसुन्दरजी की इस बात में वहां के श्रोताओं को विश्वास नहीं हुआ, तब उन्हों ने दूसरे दिन एक ही वाक्य के आठ लाख अर्थ करके बताये । आज भी वह अष्टलक्षी ग्रन्थ विद्यमान है । 'राजानो ददते सौख्यम् ।' उक्त ग्रन्थ में इस वाक्य के आठ लाख अर्थ हैं । सामान्य वाक्य के भी आठ लाख अर्थ होते हैं तो भगवान की वाणी के अनन्त अर्थ क्यों नहीं हो सकते ? गम्भीर अर्थों से परिपूर्ण ऐसे जिनागम मिलने पर कितना आनन्द होना चाहिये ? _ 'नमस्कार-स्वाध्याय' नामक पुस्तक में 'नमो अरिहंताणं' के १०८ अर्थ किये हुए है, पढ़ लें । * चैत्यवन्दन नित्य सात बार करते ही हैं, परन्तु क्या यहां लिखे भाव हृदय में जगते हैं ? मैं कहता हूं - मेरे हृदय में ऐसे भाव नहीं जगते । श्री हरिभद्रसूरिजी अजैन कुल में उत्पन्न हुए (६२0000000000000000000 कहे कलापूर्णसूरि - ३)
SR No.032619
Book TitleKahe Kalapurnasuri Part 03 Hindi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMuktichandravijay, Munichandravijay
PublisherVanki Jain Tirth
Publication Year
Total Pages412
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy