SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 70
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 'स्वामी तुमे कांई कामण कीg, चित्तधू अमाझं चोरी लीधुं...' - पू. उपा. यशोविजयजी 'प्रभु ! मेरे हृदय में कैसे आयेंगे ?' 'तेरा हृदय कमल के समान कोमल बनेगा तब आऊंगा ।' भक्त एवं भगवान का यह संवाद है । 'हृदय कमल में ध्यान धरत हूं ।' * अब प्रभु के शब्द सुनने नहीं हैं, पीने हैं, अस्तित्व में संभाल कर रखने हैं । चातक चाहे जितना प्यासा हो, वह नदी आदि का पानी नहीं पीता । क्योंकि उसके गले में छेद होता है, ऐसी प्राचीन कवियों की मान्यता है । वह जैसे वर्षा का पानी पीता है, उस प्रकार भक्त को यहां शब्दों को पीना है । हम तो वैखरी वाणी वाले हैं । परा वाणी के स्वामी प. आचार्य भगवन् पू. कलापूर्णसूरिजी यहां बिराजमान हैं । व्याख्यान शब्द परमात्मा है । रूप परमात्मा तो यहां बिराजमान समस्त साधु-साध्वीजी भगवंत हैं ही । हृदय को कमल के समान बना लें, प्रभु अवश्य आयेंगे । परम तपस्वी वर्धमान तप की १०० ओली के आराधक पूज्य आचार्यश्री नवरत्नसागरसूरिजी : सचमुच, आज मैं भाग्यशाली हो गया हूं। चाहें तो भी इतनी त्यागी-संयमियों की संख्या कहां मिलेगी ? आज एक साथ सबके दर्शन हो रहे हैं, जो शासन के श्रृंगार स्वरूप अणगार हैं । वे भी ऐसे उत्तम क्षेत्र में ! अपना धंधा आदि छोड़कर आने वाले श्रावक-श्राविका भी उत्तमता की कोटि में पहुंचे हैं । समस्त दुःखों से मुक्त करने की शक्ति प्रभु के शासन में है । अनन्त मैत्री के स्वामी भगवान जगत् के समस्त जीवों को दुःख में से मुक्त करने के लिए करुणा भावना भाते हैं । जीव शासन-रसिक बने तो ही वह दुःख मुक्त बन सकता है । मैत्री किसे कहते हैं ? होटल अथवा उद्यान में दो-चार मित्र खा-पीकर आओ, क्या यह मैत्री कहलाती है ? वहां तो कर्मों के ढेर ही लगेंगे, वहां पुद्गलो का राग ही बढ़ेगा । आत्मा के (३८ 60 0 WOROSS कहे कलापूर्णसूरि - ३)
SR No.032619
Book TitleKahe Kalapurnasuri Part 03 Hindi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMuktichandravijay, Munichandravijay
PublisherVanki Jain Tirth
Publication Year
Total Pages412
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy