SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 299
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ भी हाजिर हजूर हैं । देखो, राजतिलकसूरिजी तथा महोदयसूरिजी इन दोनों के नामों के पहले अक्षर मिलकर 'राम' होता है । ये दोनों एक ही वर्ष में दीक्षित हुए थे । पुण्य तब ही बढ़ता है जब समस्त मुनि भगवंतो को पूज्य भाव से देखे जायें, अपने से भी अधिक रूप सें देखे जायें । मुनि-वेष की अवगणना करने वालों को यह शासन नहीं मिलता । 'यादृशस्तादृशो वापि, क्रियया हीनकोऽपि वा' चाहे जैसा क्रियाहीन संयमी भी यहां पूजनीय है । ऐसा विधान धनेश्वरसूरिजी ने शत्रुंजय माहात्म्य में किया है । नवकार गिनने वाले समस्त श्रावक भी संघ में ही गिने जाते हैं । अपने आयोजन का फल यही है परस्पर प्रेम बढ़ता है । भोजन करने से प्रेम पक्का होता है । व्यवहार में भी यही है । इन हरखचन्दभाई ने जो भोजन करने का निमन्त्रण दिया है उसे स्वीकार करें । वल्लभदत्तविजयजी (फक्कड़ महाराज) कहते थे - संघ का निमन्त्रण कदापि ठुकराये नहीं । विहार हो तो उसे भी रद्द करें । पाठशाला का प्रभाव परदेश की एक पाठशाला के बालक को पूछा, 'तू किस लिए पाठशाला में आता है ? उसने उत्तर दिया कि धर्म सीखने के लिए आता हूं । " धर्म से क्या तात्पर्य हैं ? - 'पाप नहीं किये जाने चाहिये, पाप करें तो दुःख आते हैं, धर्म से सुख मिलता है ।' सुनन्दाबहन वोरा कहे कलापूर्णसूरि ३ १४ २६७
SR No.032619
Book TitleKahe Kalapurnasuri Part 03 Hindi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMuktichandravijay, Munichandravijay
PublisherVanki Jain Tirth
Publication Year
Total Pages412
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy