SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 261
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ के लिए ऐसी कल्पना हो सकती है कि वे निश्चित रूप से किसी भगवान की आत्मा होंगे । गुणवान् को पहचानने के लिए गुणवान और ज्ञानी को पहचानने के लिए ज्ञानी बनना पड़ता है । उन्हें पहचानने वाले कितने ? आनन्दघनजी को पहचानने वाले कितने थे ? पूज्य उपा. यशोविजयजी स्वयं भी आनन्दघनजी को पहले कहां पहचानते थे ? * गुरु की भक्ति में भी संघ की ही भक्ति है । यह संघ ४८ गुणों से युक्त है - २७ साधु के तथा २१ श्रावक के, कुल ४८ गुण हुए । आकाश में तारों की गिनती नहीं हो सकती, उस प्रकार संघ के गुणों की गिनती नहीं होती । कलिकाल में, पतन के काल में, ऐसा सब नहीं होता, यह न मानें । अब भी आचार्य, युग प्रधान आदि यहीं से ही होंगे । हमने ऐसे भाविक अपनी आंखों से देखे हैं जो माता-पिता की तरह साधु-साध्वीजी की भक्ति करते हैं । एक दिन गोचरी लेने के लिए यदि नहीं आयें तो अप्रसन्न हो जाते हैं - 'महाराज ! कोई वहोरने नहीं आया ?' हम कहते हैं : 'आये थे न ?' वे कहते हैं : 'आये थे, परन्तु कोई गोचरी ग्रहण नहीं की।' हम दक्षिण में दूर तक जाकर आये हैं, परन्तु कही भी कोई कष्ट नहीं हुआ । यह संघ ही था न भक्ति करने वाला ? पूज्य धुरन्धरविजयजी म. : बड़ो का पुण्य बड़ा होता है। बड़ो की बात नहीं है, संघ की निष्ठा कितनी हैं वह देखें । यदि संघ के प्रति भक्ति न हो तो करोड़ो रूपये कौन खर्च कर सकता है ? अभी ही लाकडिया से धनजीभाई ने सिद्धाचल का संघ निकाला था । जिसमें दो करोड़ रूपयों से अधिक खर्च किये और यहां आकर उन्हों ने इक्कीस लाख रूपये जीवदया में लिखाये । मालशीभाई : यहां जीवदया में डेढ़ करोड़ रूपये एकत्रित कहे ३0ornoonamooooooomnp २२९
SR No.032619
Book TitleKahe Kalapurnasuri Part 03 Hindi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMuktichandravijay, Munichandravijay
PublisherVanki Jain Tirth
Publication Year
Total Pages412
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy